{"_id":"691a97912a6fb394e400810f","slug":"bihar-news-sonepur-fair-sand-artist-ashok-kumar-chhapra-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"कलाकारी: रेत कला का अद्भुत चित्रण, बिहार की सांस्कृतिक धरोहर की दिखी झलक; इन दृश्यों को बारीकी से उकेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कलाकारी: रेत कला का अद्भुत चित्रण, बिहार की सांस्कृतिक धरोहर की दिखी झलक; इन दृश्यों को बारीकी से उकेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Mon, 17 Nov 2025 09:04 AM IST
सार
सोनपुर मेले में छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार द्वारा बनाया गया पौराणिक गज-ग्राह युद्ध का अद्भुत सैंड आर्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
विज्ञापन
सोनपुर मेले में छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार अपनी आर्ट के बारे में बताते हुए।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अपने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक वैभव के लिए जाना जाता है। इस बीच मेले के अंग्रेजी बाजार स्थित सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के आवासीय परिसर में प्रदर्शित की गई अद्भुत सैंड आर्ट ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित कर लिया है।
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और छपरा निवासी अशोक कुमार द्वारा तैयार इस रेत कला में पौराणिक प्रसंग गज–ग्राह युद्ध को अत्यंत जीवंत रूप में दर्शाया गया है। कलाकृति में पानी में संघर्षरत हाथी पर ग्राह का हमला और संकट की घड़ी में भगवान विष्णु द्वारा सुदर्शन चक्र से ग्राह का वध करते हुए दृश्य को बारीकी से उकेरा गया है।
घोड़े और बैल का सुंदर चित्रण
सैंड आर्ट के दूसरे हिस्से में सोनपुर मेले की पहचान माने जाने वाले घोड़े और बैल का सुंदर चित्रण किया गया है, जो मेले के पशु–व्यापार की ऐतिहासिक परंपरा को दर्शाता है। इसके साथ ही कलाकार ने बिहार का मानचित्र, सारण जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और सोनपुर मेला के आधिकारिक लोगो को भी आकर्षक शैली में सजाकर पूरी थीम को सांस्कृतिक विस्तार दिया है।
ये भी पढ़ें- Bihar: नई सरकार में BJP-JDU के 16-16 मंत्री, चिराग, मांझी और कुशवाहा की पार्टी के इतने मंत्री, 20 को शपथ ग्रहण
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि यह कृति सोनपुर मेले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत के साथ-साथ आधुनिकता के समन्वय को भी दर्शाती है। मेले में आने वाले पर्यटक इस कला के माध्यम से मिथक, इतिहास और वर्तमान के सुंदर संगम को महसूस कर सकेंगे।
इस कलाकृति को साकार करने में युवा कलाकार सोनू कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने संरचना को आकार देने में तकनीकी और रचनात्मक सहयोग प्रदान किया।
Trending Videos
उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट और छपरा निवासी अशोक कुमार द्वारा तैयार इस रेत कला में पौराणिक प्रसंग गज–ग्राह युद्ध को अत्यंत जीवंत रूप में दर्शाया गया है। कलाकृति में पानी में संघर्षरत हाथी पर ग्राह का हमला और संकट की घड़ी में भगवान विष्णु द्वारा सुदर्शन चक्र से ग्राह का वध करते हुए दृश्य को बारीकी से उकेरा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घोड़े और बैल का सुंदर चित्रण
सैंड आर्ट के दूसरे हिस्से में सोनपुर मेले की पहचान माने जाने वाले घोड़े और बैल का सुंदर चित्रण किया गया है, जो मेले के पशु–व्यापार की ऐतिहासिक परंपरा को दर्शाता है। इसके साथ ही कलाकार ने बिहार का मानचित्र, सारण जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और सोनपुर मेला के आधिकारिक लोगो को भी आकर्षक शैली में सजाकर पूरी थीम को सांस्कृतिक विस्तार दिया है।
ये भी पढ़ें- Bihar: नई सरकार में BJP-JDU के 16-16 मंत्री, चिराग, मांझी और कुशवाहा की पार्टी के इतने मंत्री, 20 को शपथ ग्रहण
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि यह कृति सोनपुर मेले की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पौराणिक विरासत के साथ-साथ आधुनिकता के समन्वय को भी दर्शाती है। मेले में आने वाले पर्यटक इस कला के माध्यम से मिथक, इतिहास और वर्तमान के सुंदर संगम को महसूस कर सकेंगे।
इस कलाकृति को साकार करने में युवा कलाकार सोनू कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने संरचना को आकार देने में तकनीकी और रचनात्मक सहयोग प्रदान किया।