सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Salary of 29 female trainee constables withheld for negligence in election duty

Bihar: सारण में बड़ी कार्रवाई, चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का वेतन रोका गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 16 Nov 2025 02:21 PM IST
सार

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के बाद सारण पुलिस ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के वेतन पर रोक लगा दी है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि मतगणना और मतदान ड्यूटी के बाद की गई नियमित गिनती में ये सभी सिपाही बिना किसी सूचना या अवकाश आवेदन के ड्यूटी से अनुपस्थित पाई गईं।

विज्ञापन
Salary of 29 female trainee constables withheld for negligence in election duty
29 महिला सिपाहियों का वेतन रोका गया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के संपन्न होने के बाद सारण जिले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कुमार आशीष ने कार्य में लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। एसपी द्वारा जारी बयान में बताया गया कि चुनाव कार्य समाप्त होने के बाद पुलिस केंद्र में की गई नियमित गिनती के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि मतगणना और मतदान ड्यूटी के पश्चात कुल 29 महिला प्रशिक्षु सिपाही बिना किसी सूचना या अवकाश आवेदन के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित थीं।

Trending Videos

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 13 नवंबर 2025 की रात की गिनती में 19 महिला प्रशिक्षु सिपाही अनुपस्थित पाई गईं, जबकि 15 नवंबर 2025 की सुबह की गिनती में 10 महिला प्रशिक्षु सिपाही अनुपस्थित थीं। इस अनुपस्थिति को बेहद गंभीर माना गया है, क्योंकि चुनाव जैसी अतिसंवेदनशील ड्यूटी के बाद बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब रहना कर्तव्यहीनता, आदेश उल्लंघन और गंभीर लापरवाही की श्रेणी में आता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी डॉ. आशीष ने बताया कि सभी 29 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का वेतन उनकी अनुपस्थिति की तिथियों—13 नवंबर और 15 नवंबर 2025—से रोक दिया गया है। इसके साथ ही सभी को अगले तीन दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ आगे कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सारण पुलिस प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा है कि पुलिस सेवा में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सुरक्षा और चुनाव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है।


अनुपस्थित प्रशिक्षु सिपाहियों की सूची

(दिनांक 13.11.25 से अनुपस्थित)

क्रम सं. ब्रास नं० प्रशिक्षु सिपाही का नाम
01 1089 रजनी कुमारी
02 1035 शिवानी कुमारी
03 1510 वर्षा कुमारी
04 1564 लक्ष्मी कुमारी
05 1211 कोमल कुमारी
06 1229 दिलखुश कुमारी
07 1506 कुमारी निशा भारती
08 1513 प्रियंका कुमारी
09 1567 सीमा कुमारी
10 171 मनीषा कुमारी
11 221 प्रेरणा भारती
12 320 स्वाती कुमारी
13 731 सिमरन कुमारी
14 1029 गुंजन कुमारी
15 1037 सबीता कुमारी
16 1069 सुनिता पासवान
17 1072 रंभा कुमारी
18 1600 खुशबू कुमारी
19 1629 स्वाती कुमारी

(दिनांक 15.11.25 से अनुपस्थित)

क्रम सं. ब्रास नं० प्रशिक्षु सिपाही का नाम
01 1611 पूजा कुमारी
02 1035 शिवानी कुमारी
03 1089 रजनी कुमारी
04 1522 सोनाली कुमारी
05 1564 लक्ष्मी कुमारी
06 1569 प्रतीमा कुमारी
07 1570 शिवानी कुमारी
08 1578 मंजू कुमारी
09 1590 श्रेया रानी
10 1107 काजल कुमारी

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed