सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar: Not just a social equation but also a historic victory of trust and development said MP Rajiv Pratap

Bihar Election: 'समाजिक समीकरण ही नहीं, विश्वास और विकास की भी ऐतिहासिक जीत', सांसद राजीव प्रताप रूडी बोले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 15 Nov 2025 08:23 PM IST
सार

Bihar Election: रूडी ने कहा कि इस चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों के विश्वास और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सारण की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा जताया है।

विज्ञापन
Bihar: Not just a social equation but also a historic victory of trust and development said MP Rajiv Pratap
राजीव प्रताप रूडी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में एनडीए की जीत को भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने ऐतिहासिक करार दिया है। अमनौर स्थित अपने निजी आवास पर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल मजबूती से एकजुट रहे, जिसका परिणाम जनादेश के रूप में सामने आया है।

Trending Videos

रूडी ने कहा कि इस चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों के विश्वास और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सारण की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा जताया है। पहले दस सीटों में से तीन पर जीत मिली थी, इस बार यह संख्या बढ़कर सात हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने आगे बताया कि संगा समाज ने पूरे बिहार में 34 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 32 प्रत्याशी जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं। यह संख्या बिहार में इस समाज की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि एनडीए को संगा समाज का व्यापक समर्थन मिला, जिसके लिए वह पूरे बिहार के संगा समाज को धन्यवाद देते हैं।


पढ़ें:  नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण पर आयेंगे पीएम मोदी, जदयू विधायक ने बताई बंपर जीत की वजह

रूडी ने कहा कि ब्रह्मर्षि, ब्राह्मण और कायस्थ समाज ने भी लगभग 70 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की सर्वांगीण प्रगति का नया अध्याय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित और कमजोर वर्गों के बड़े सहयोगी के रूप में स्वर्ण समाज सामने आया है, जिससे उस पुराने नैरेटिव को तोड़ दिया गया है कि स्वर्ण समाज गरीबों का विरोधी है। इस चुनाव ने साबित कर दिया कि सभी समाजों ने मिलकर एनडीए को वोट दिया और यह जीत केवल सामाजिक समीकरण की नहीं, बल्कि विश्वास और विकास की भी जीत है।

कार्यक्रम के दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक छोटी कुमारी को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, राजेश फैशन, धर्मेंद्र चौहान, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह सहित कई एनडीए नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed