Bihar Election: 'समाजिक समीकरण ही नहीं, विश्वास और विकास की भी ऐतिहासिक जीत', सांसद राजीव प्रताप रूडी बोले
Bihar Election: रूडी ने कहा कि इस चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों के विश्वास और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सारण की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा जताया है।
विस्तार
बिहार में एनडीए की जीत को भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने ऐतिहासिक करार दिया है। अमनौर स्थित अपने निजी आवास पर प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी घटक दल मजबूती से एकजुट रहे, जिसका परिणाम जनादेश के रूप में सामने आया है।
रूडी ने कहा कि इस चुनाव में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों के विश्वास और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सारण की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा जताया है। पहले दस सीटों में से तीन पर जीत मिली थी, इस बार यह संख्या बढ़कर सात हो गई है।
उन्होंने आगे बताया कि संगा समाज ने पूरे बिहार में 34 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 32 प्रत्याशी जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं। यह संख्या बिहार में इस समाज की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि एनडीए को संगा समाज का व्यापक समर्थन मिला, जिसके लिए वह पूरे बिहार के संगा समाज को धन्यवाद देते हैं।
पढ़ें: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण पर आयेंगे पीएम मोदी, जदयू विधायक ने बताई बंपर जीत की वजह
रूडी ने कहा कि ब्रह्मर्षि, ब्राह्मण और कायस्थ समाज ने भी लगभग 70 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने दावा किया कि बिहार की सर्वांगीण प्रगति का नया अध्याय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित और कमजोर वर्गों के बड़े सहयोगी के रूप में स्वर्ण समाज सामने आया है, जिससे उस पुराने नैरेटिव को तोड़ दिया गया है कि स्वर्ण समाज गरीबों का विरोधी है। इस चुनाव ने साबित कर दिया कि सभी समाजों ने मिलकर एनडीए को वोट दिया और यह जीत केवल सामाजिक समीकरण की नहीं, बल्कि विश्वास और विकास की भी जीत है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक छोटी कुमारी को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, प्रदेश मंत्री धर्मेंद्र कुमार साह, राजेश फैशन, धर्मेंद्र चौहान, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह सहित कई एनडीए नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।