Bihar Election 2025: महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव, मंदिर में की पूजा; जनसंवाद से फिर सक्रियता के संकेत
Bihar: तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले राधा बिहारी गजेन्द्र मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे महुआ विधानसभा क्षेत्र के सात अलग-अलग स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

विस्तार
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव सोमवार को अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने महुआ की धरती को नमन किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले राधा बिहारी गजेन्द्र मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे महुआ विधानसभा क्षेत्र के सात अलग-अलग स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। उनकी यह यात्रा राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है, खासतौर पर हाल ही में दिए गए उनके "जयचंद" वाले बयान के बाद।
पढ़ें: सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक में गंवाई कीमती जान, समय पर इलाज न मिलने से महिला की मौत; पसरा मातम
तेज प्रताप यादव ने वर्ष 2015 में पहली बार महुआ से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज कर विधायक बने थे। नीतीश सरकार में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया था। हालांकि, पारिवारिक विवाद और अनुष्का प्रकरण के बाद पार्टी और परिवार से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने अपनी अलग राजनीतिक इकाई ‘टीम तेज प्रताप’ का गठन किया।
अब एक बार फिर तेज प्रताप यादव महुआ से राजनीतिक वापसी की रणनीति बना रहे हैं। स्थानीय स्तर पर उनकी इस यात्रा को आगामी चुनावों की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप एक बार फिर महुआ की जनता से सीधे संवाद कर अपने जनाधार को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं।