{"_id":"65c8e0a6ddc7f2bd1d0c7d3a","slug":"bihar-floor-test-union-minister-pashupati-paras-khela-in-bihar-tejaswi-yadav-nitish-kumar-nda-solidarity-2024-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बोले- बिहार में खेला नहीं, यह सब झमेला चल रहा है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बोले- बिहार में खेला नहीं, यह सब झमेला चल रहा है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 11 Feb 2024 08:28 PM IST
सार
Bihar Floor Test: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि पूरे देश में एनडीए एकजुट है। नीतीश कुमार अलग थे, लेकिन अब एनडीए के साथ आ गए हैं। अब दिल्ली और पटना की सरकार एक साथ मिलकर पूरे बिहार का विकास करेगी और बिहार में अब खुशियली आएगी।
विज्ञापन
हाजीपुर में लोगों से मुलाकात करते केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा में सोमवार को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित साबित किया जाना है। इसे लेकर राज्य में तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक करने में लगे हुए हैं। लेकिन एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी ने दावा किया है कि जो बिहार में खेला होना था वह खेल हो गया, अब कुछ नहीं होने बाला है। अब बिहार में कुछ भी नहीं होने वाला है। NDA में हमारे पास 136 विधायकों का समर्थन है और बिहार में सरकार चलाने के लिए 122 विधायक का समर्थन चाहिए।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
हाजीपुर में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि आरजेडी अपने विधायकों को कैद करके क्यों रखी हुई है। प्रजातंत्र में राजतंत्र कहां से आ गया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में खेला नहीं, हम समझते हैं यह सब झमेला है। कुछ गलतफहमी के कारण नीतीश कुमार राजद में चले गए थे। फिर से वह अपने पुराने घर में लौट गए हैं।
वहीं, NDA में एकजुटता है, के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में एनडीए एकजुट है। नीतीश कुमार अलग थे, लेकिन अब एनडीए के साथ आ गए हैं। अब दिल्ली और पटना की सरकार एक साथ मिलकर पूरे बिहार का विकास करेगी और बिहार में अब खुशियली आएगी। पशुपति ने कहा कि राजद ने अपने पूरे विधायकों का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और सभी को तेजस्वी के घर में रखा गया है। दरअसल, भाजपा द्वारा भाजपा विधायकों को गया में प्रशिक्षण करने के बाद बस से पटना लाया जा रहा है। सभी पार्टियों को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है। केंद्रीय मंत्री पशुपति वैशाली जिले के सराय में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।