Bihar News: वैशाली में दिल दहला देने वाली वारदात: आभूषण दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, दोस्त घायल
वैशाली जिले के दुमदुमा गांव में आभूषण दुकानदार हिमांशु की अपराधियों ने बांस और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हिमांशु अपने दोस्त प्रिंस के साथ दाउदनगर बाजार से घर लौट रहा था।
विस्तार
वैशाली जिले के दुमदुमा गांव में गुरुवार देर शाम एक खौफनाक घटना सामने आई, जहाँ घात लगाए बैठे अपराधियों ने आभूषण दुकानदार हिमांशु और उसके दोस्त प्रिंस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना निर्मम था कि हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रिंस गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आभूषण दुकानदार हिमांशु और उसका दोस्त प्रिंस वैशाली थाना क्षेत्र के दाउदनगर बाजार से कुछ सामान खरीदकर वापस हिमांशु के घर लौट रहे थे। जैसे ही वे वैशाली विधानसभा क्षेत्र के एक राजद नेता के घर के पास पहुंचे, हिमांशु कुछ देर के लिए शौच करने सड़क किनारे गया। इसी दौरान पहले से छिपे बैठे अपराधियों ने अचानक उस पर बांस और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
पढ़ें; वीजा और टिकट लेकर जा रहा था विदेश, मुंबई एयरपोर्ट से बैरंग लौटा युवक; वजह ने किया बड़े खेल का खुलासा
अपराधी लगातार गालियां देते हुए हिमांशु पर ताबड़तोड़ वार करते रहे। इस दौरान प्रिंस किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और गांववालों को घटना की जानकारी दी तथा मदद की गुहार लगाई। लेकिन जब तक वह लोगों के साथ वापस लौटा, अपराधी हिमांशु को गंभीर हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो चुके थे। स्थानीय लोग मौके पर मौजूद तो रहे, लेकिन किसी ने भी घायल हिमांशु को अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की।
इसके बाद प्रिंस ने स्वयं पहल करते हुए घायल हिमांशु को अपनी गाड़ी पर लादकर वैशाली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही वैशाली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं प्रिंस का उपचार जारी है। इस निर्मम हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।