सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Chirag Paswan’s Aide Sanjay Singh Becomes Minister in Nitish Cabinet After Defeating Tej Pratap in Mahua

Sanjay Singh Minister: राजद के गढ़ में उसे हराया, तेज प्रताप को भी पछाड़ा; चिराग ने संजय सिंह को चुना मंत्री

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 20 Nov 2025 02:27 PM IST
सार

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के टिकट पर पहली बार विधायक बने संजय सिंह को सीधे मंत्री की कुर्सी मिली है। महुआ में राजद के गढ़ में दो धुरंधरों को पछाड़ कर वे यहां से विधायक चुने गए हैं।

विज्ञापन
Chirag Paswan’s Aide Sanjay Singh Becomes Minister in Nitish Cabinet After Defeating Tej Pratap in Mahua
विधायक संजय सिंह - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीते संजय सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि संजय सिंह पहली बार महुआ सीट से तेज प्रताप यादव और मौजूदा विधायक मुकेश रोशन को हराकर विधायक बने हैं। संजय सिंह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के टिकट पर पहली बार विधायक बने हैं तो उनके मंत्री बनने की चर्चा पहले से ही चल रही थी। संजय चिराग पासवान के काफी करीबी माने जाते हैं। बता दें कि संजय चिराग पासवान की पार्टी के संसदीय बोर्ड के नेता भी रह चुके हैं और स्वर्गीय केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भी करीबी माने जाते थे। अब उन्हें नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद मिला है। 

Trending Videos

ये भी पढ़ें: Bihar: जदयू ने नीतीश कुमार और भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए
विज्ञापन
विज्ञापन


 साल 2020 में जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पूरे बिहार में अकेले चुनाव लड़ा था, तब भी महुआ सीट से संजय सिंह को टिकट दिया गया था। उस चुनाव में राजद के मुकेश रोशन विधायक चुने गए थे लेकिन 2025 में दोबारा चिराग पासवान की पार्टी से चुनाव लड़ते हुए संजय सिंह पहली बार विधायक बने, जिसके बाद महुआ क्षेत्र में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल है।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Cabinet Ministers: सीएम नीतीश कुमार की नई टीम में 11 फीसदी आधी आबादी, जानिए कौन-कौन बनीं मंत्री

संजय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 87641 वोट प्राप्त हुआ था राजद के उम्मीदवार मुकेश रोशन से 44997 मत ज्यादा लाकर विधायक बने हैं।  बता दे कि वैशाली जिला के महुआ विधानसभा सीट पर हर दम राजद का कब्जा रहा है। लालू प्रसाद यादव भी अपने बड़े लाल तेज प्रताप यादव को महुआ विधानसभा सीट पर 2015 में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ाया था तब तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे थे। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में यह सीट काफी चर्चा में रही। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव इस बार चुनावी मैदान में नहीं थे। लेकिन 2020 के चुनाव में RJD JDU, LJP लोजपा उम्मीदवार की एंट्री ने समीकरण को बदल दिया, जिससे जदयू को बड़ा नुकसान हुआ था और RJD को लाभ मिला था।

महुआ सीट पर यादव मुस्लिम और अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) की निर्णायक भूमिका रहती है। राजद ने 2015 और 2020 में इस समीकरण का पूरा लाभ उठाया। वहीं जदयू को 2010 में सत्ता में रहने का फायदा मिला था। इस बार जेडीयू लोजपा एक साथ लड़ने से और राजद और तेज प्रताप यादव अलग-अलग लड़ने से NDA को फायदा हुआ और संजय सिंह ने महुआ से चुनाव जीत कर अब नीतीश कैबिनेट में अपनी जगह बना ली है।
इनपुट : अभिषेक कुमार, वैशाली 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed