{"_id":"691ed77170c153f2350ebfdb","slug":"lakhender-paswan-bjp-patepur-mla-minister-bihar-cabinet-news-bihar-politics-update-paswan-becomes-minister-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhendra Paswan Minister: पातेपुर से लखेंद्र पासवान ने ली मंत्री पद की शपथ, भाजपा के टिकट पर जीते थे चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhendra Paswan Minister: पातेपुर से लखेंद्र पासवान ने ली मंत्री पद की शपथ, भाजपा के टिकट पर जीते थे चुनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:28 PM IST
सार
विधानसभा चुनावों में दमदार जीत के बाद आज पातेपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार रहे लखेंद्र पासवान मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
विज्ञापन
विधायक लखेंद्र पासवान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा क्षेत्र से 2025 विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर जीते उम्मीदवार लखेंद्र पासवान अब बिहार में नीतीश कैबिनेट में मंत्री होंगे।
Trending Videos
लखेंद्र आज पटना के गांधी मैदान में मंत्री पद की शपथ लेंगे। वे दूसरी बार पातेपुर सीट से विधायक बने हैं, यहां उन्होंने राजद के उम्मीदवार प्रेम चौधरी को चुनाव हराया है। बता दें कि लखेंद्र पासवान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के काफी करीब माने जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bihar: जदयू ने नीतीश कुमार और भाजपा ने सम्राट चौधरी को चुना विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए
गौरतलब है कि इन विधानसभा चुनावों में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों में से 7 पर एनडीए ने जीत हासिल की है। मंत्री पद की शपथ लेने की फोन आते ही लखेंद्र पासवान पटना के गांधी मैदान पहुंच गए। बता दें कि पासवान को मंत्री पद मिलने की चर्चा दूर-दूर तक नहीं थी।
बिहार सरकार में नीतीश कैबिनेट में लखेंद्र पासवान को एक बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। लखेंद्र पासवान के पक्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी सभा करने के लिए पातेपुर पहुंचे थे।