{"_id":"67af1a6a77b75e5f790b69b3","slug":"bihar-news-after-10-month-marriage-newly-married-woman-absconds-with-her-lover-with-jewelery-and-cash-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-2626520-2025-02-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime in Bihar: शादी के दस महीने बाद लुटेरी दुल्हन प्रेमी संग फरार, उठा ले गई ज्वेलरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime in Bihar: शादी के दस महीने बाद लुटेरी दुल्हन प्रेमी संग फरार, उठा ले गई ज्वेलरी
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Fri, 14 Feb 2025 05:50 PM IST
सार
Looteri Dulhan: एक नवविवाहित महिला अपने प्रेमी संग भाग गई है। इस दौरान लुटेरी दुल्हन ने घर में रखे हुए नकदी और ज्वेलरी को लेकर प्रेमी के साथ में बाइक से निकल गई।बुजुर्ग ससुर ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विज्ञापन
पीड़िता के परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर से लुटेरी दुल्हन की हैरतअंगेज कारनामा सामने आया है। जहां रात को अपने ससुर और सास को खाना खिलाकर सोने के बाद चुपके से प्रेमी संग बाइक पर बैठकर फरार हो गई। इस दौरान वह घर में रखे हुए रुपये और ज्वेलरी भी लेकर भाग गई है।
Trending Videos
आरोपी बहू ने इस भागने की प्लानिंग शादी के महज कुछ महीने बाद ही कर लिया था और शादी के दस महीने बाद ही पत्नी घर से गहने और रुपये लेकर प्रेमी संग ससुराल से फरार हो गई। वहीं, इस मामले में जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र रामपुर असली गांव के निवासी 72 वर्षीय ससुर राम अयोध्या महतो ने साहेबगंज थाने में एक आवेदन देकर अपनी पतोहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साहेबगंज थाने में दिए आवेदन में ससुर ने लिखा है कि हमारी और मेरी पत्नी की उम्र अधिक होने की वजह से कम दिखाई देता है, जिसका फायदा उठाकर मेरी बहू इस बीच अपने प्रेमी संग भाग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उम्र की इस अधिक पड़ाव में घर में भोजन को देने और सेवा करने वाला हो जाएगा, यह सोच कर पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया मंदिर में एक अप्रैल 2024 को बेटा दिनेश महतो की शादी अनीशा कुमारी नाम की युवती से किया था। लेकिन वह महिला गलत आचरण की निकली। बहू बेटा के बाहर कमाने जाने के बाद गैर मर्द से मोबाइल फोन पर लगातार बात करती थी। बीते दो दिन पूर्व 10 फरवरी को हम दोनों पति-पत्नी को भोजन कराकर सुला दी और रात में अपने प्रेमी को बुलाया और फिर बाइक से घर में रखे गहने और रुपये लेकर फरार हो गई है। रात का समय होने के कारण किसके साथ में भागी हम नहीं पहचान पाए, जिसके बाद इस मामले में हमने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पूरे मामले में साहेबगंज थाने के एसएचओ सिकंदर कुमार ने बताया कि गांव के एक बुजुर्ग दंपती के द्वारा अपनी बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ में एक आवेदन दिया है। इसमें यह आरोप लगाया है कि उसकी बहू और प्रेमी ने मिलकर घर में रखे हुए सभी ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक वर्ष पूर्व दोनों में शादी हुई थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।