Bihar News : राघोपुर में जमकर चली गोलियां, जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े; जांच में जुटी पुलिस
Bihar : अचानक दो पक्षों में बहस होने लगा। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। देखते ही देखते गोलियां चलने लगी। इसी घटना में दो युवक गोली लगने से घायल भी हो गये। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विस्तार
वैशाली जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव मे शनिवार की रात जमीनी विवाद मे दो पक्षों के बीच आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग हुई। इस घटना में दो युवक गोली लगने से घायल हो गये। बताया गया है कि दरवाजे पर खड़े एक युवक को पैर में गोलीे लगी है। वही दूसरे युवक के हाथ मे गोली लगी है। घायल युवकों में रामनाथ राय के पुत्र प्रदुम्न कुमार और दूसरे पक्ष से लक्ष्मण राय के पुत्र जितेंद्र कुमार (20) है। प्रदुम कुमार की दाहिना पैर में गोली लगी है। वही जितेंद्र कुमार की हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी फतेहपुर लाया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल प्रदुम्न कुमार को एन एम सी एच रेफर कर दिया।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar News : ससुराल में आकर पति ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, अपाचे बाइक की मांग को लेकर हुई थी बहस
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मण राय एवं सुरेंद्र राय चनरदीप राय के बीच जमीनी विवाद था। उसी विवाद को लेकर शनिवार शाम दोनों पक्ष मे गाली गलौज होने लगा। उसी झगडा को देखने के लिए प्रदुम्न कुमार दरवाजे पर खड़ा हो गया। इसी दौरान विकास कुमार, जयनाथ कुमार पिस्टल से फायरिंग करने लगा,जिसमें प्रदुमन के दाहिने पैर मे गोली लग गई। वही दूसरे पक्ष के जितेंद्र को दाहिने हाथ मे गोली लगी है। घटना मे घायल युवक प्रदुम्न ने बताया कि उसका झगडा से कोई लेना-देना नही है। वह अपने दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान गोली मार दिया। इस संबंध मे घायल के परिजन संजीत कुमार ने बताया कि पूर्व विवाद को लेकर गोलीबारी की गई है। उसने बताया कि प्रदुम्न अपने दरवाजे पर खड़ा था। इसी दौरान विकास, जयनाथ सब गोली चलाने लगा। करीब दस राउंड फायरिंग की गई है। वही घटना मे घायल दूसरे पक्ष के जितेंद्र ने बताया कि जमीनी विवाद मे हुआ है। सुरेंद्र राय दारू पीकर गाली गलौज कर रहा था। मना करने पर फायरिंग करने लगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar Police: भागलपुर में पुलिस को बेरहमी से पीटा, हथियार भी लूटे SI समेत चार जवान घायल; दो की हालत गंभीर
घटना के संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया है कि मिर्जापुर गांव में जमीनी विवाद मे घटना हुई है। मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। गोलीबारी मे शामिल आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की कारवाई की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.