Bihar Election: 'अब भूरा बाल ही तय करेगा सिंहासन का वारिस', मुजफ्फरपुर में गरजे आनंद मोहन; किया पलटवार
Bihar Election 2025: आनंद मोहन ने पुरानी राजनीतिक परंपराओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम कभी स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह से सीधा मुकाबला करते थे, हारने के बाद भी उन्हें बधाई देते थे। राजनीति में यह शिष्टाचार होना चाहिए था, लेकिन आज यह खत्म हो गया है।

विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेताओं के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है। मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राजद नेता मंगली लाल मंडल के ‘भूरा बाल’ वाले बयान पर पलटवार किया।

आनंद मोहन ने कहा कि अब बिहार में भूरा बाल ही तय करेगा कि सिंहासन पर कौन बैठेगा। कल तक सवर्णों को भूरा बाल कहकर संबोधित किया जाता था, तब आप लोग किंगमेकर थे। आज समय बदल गया है, अब आप सिंहासन पर हैं और हम तय करेंगे कि उस सिंहासन पर कौन बैठेगा यानी अब हम किंगमेकर हैं।
पूर्व सांसद का यह बयान मुजफ्फरपुर में रघुवंश-कर्पूरी विचार मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान आया। कार्यक्रम डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया था। इसमें कई बड़े नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे।
पढ़ें: लोजपा नेता गणेश महारान के फार्महाउस पर हथियारबंद नकाबपोशों का हमला, लाखों की लूट
अपने संबोधन में आनंद मोहन ने पुरानी राजनीतिक परंपराओं का जिक्र करते हुए कहा कि हम कभी स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह से सीधा मुकाबला करते थे, हारने के बाद भी उन्हें बधाई देते थे। राजनीति में यह शिष्टाचार होना चाहिए था, लेकिन आज यह खत्म हो गया है। आज हर कोई एक-दूसरे से ही लड़ने में व्यस्त है। कोई उपेंद्र कुशवाहा चिराग पासवान से लड़ रहे हैं, तो चिराग पासवान जीतन राम मांझी से। कोई मुकेश सहनी से उलझ रहा है, तो कोई नीतीश कुमार और लालू यादव से।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भूरा बाल साफ करो” का नारा देकर राजनीति करते थे, आज उन्हें समझ लेना चाहिए कि वही भूरा बाल अब सिंहासन तय करेगा। आनंद मोहन के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में नई हलचल मच गई है और राजनीतिक हलकों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।