Bihar Accident: कैमूर में बस-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत...10 लोग हुए घायल; सभी मध्य प्रदेश के
Bihar Accident: बस में कुल 38 यात्री सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल थे। सभी यात्री मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे वाराणसी से होकर गया जी में पितृपक्ष के दौरान मोक्ष प्राप्ति के लिए जा रहे थे।

विस्तार
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के महुअरिया ओवरब्रिज के समीप सोमवार देर रात एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस का खलासी महेश वर्मा (30 वर्ष), निवासी महेशबार, जिला खरगोन (मध्यप्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस और NHAI की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें: 'अब भूरा बाल ही तय करेगा सिंहासन का वारिस', मुजफ्फरपुर में गरजे आनंद मोहन; किया पलटवार
जानकारी के अनुसार बस में कुल 38 यात्री सवार थे, जिनमें 14 महिलाएं और 24 पुरुष शामिल थे। सभी यात्री मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे काशी (वाराणसी) से होकर गया जी में पितृपक्ष के दौरान मोक्ष प्राप्ति के लिए जा रहे थे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, NHAI पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे हटाया। दुर्गावती थाना क्षेत्र के सब-इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। सभी यात्री मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और पितृपक्ष में गया जी जा रहे थे।