Bihar News: लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज
Bihar News; लिंक बाधित रहने से न केवल दिव्यांग प्रमाण पत्र का कार्य प्रभावित हुआ, बल्कि सामान्य मरीजों को भी डॉक्टर से इलाज कराने के लिए पर्ची कटवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

विस्तार
पटना जिले के मनेर नगर परिषद क्षेत्र स्थित इकलौते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में मंगलवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल की इंटरनेट लिंक फेल रहने के कारण दिव्यांगजन घंटों कतार में खड़े रहे।

लिंक बाधित रहने से न केवल दिव्यांग प्रमाण पत्र का कार्य प्रभावित हुआ, बल्कि सामान्य मरीजों को भी डॉक्टर से इलाज कराने के लिए पर्ची कटवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि अस्पताल परिसर में दिव्यांगजनों और अन्य मरीजों की भीड़ उमड़ गई और कई लोग आक्रोशित नजर आए।
पढ़ें; सुपौल को मिली बड़ी सौगात! अब सीधी चलेगी राज्यरानी एक्सप्रेस, इन-इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। पहले निबंधन किया जाता है, फिर चिकित्सक जांच कर संबंधित मरीज को उसकी दिव्यांगता के आधार पर उच्च स्तरीय अस्पताल रेफर करते हैं। जैसे हाथ-पांव की दिव्यांगता वाले को जयप्रकाश अस्पताल राजवंशी नगर, आंख संबंधी समस्या वालों को नेत्र चिकित्सालय और दिमाग से संबंधित समस्या वालों को पटना के अन्य बड़े अस्पतालों में भेजा जाता है। लेकिन लिंक फेल रहने के कारण पूरा कामकाज ठप पड़ा रहा।
लोगों का आरोप है कि मनेर अस्पताल की यह आम समस्या है। यहां अक्सर इंटरनेट सेवा बाधित रहती है, जिसके कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आने वालों और सामान्य मरीजों दोनों को दिक्कत झेलनी पड़ती है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा दिव्यांगजन को प्रतिमाह ₹1100 पेंशन दिए जाने की घोषणा के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अस्पतालों में भीड़ लगातार बढ़ रही है। इस संबंध में मनेर की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तूलिका प्रिया से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं हो सकी।