Bihar: बिहार अधिकार यात्रा पर निकले तेजस्वी, पीएम और सीएम पर कसा तंज; कहा- केस करने से क्या होगा आओ ले चलो
Bihar : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकले। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता जीवेश मिश्रा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि मुझ पर केस करवाया गया, लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं।

विस्तार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर आज से फिर 'बिहार अधिकार यात्रा' शुरू की है। इस यात्रा के दौरान वह सबसे पहले मसौढ़ी जायेंगे और फिर जहानाबाद होते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचेंगे। इस यात्रा का समापन वैशाली जिले में होगा। यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने कहा कि फिर नालंदा जायेंगे. जहानाबाद में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. नालंदा में वह महिलाओं से मिलकर माय बहन योजना का फीडबैक लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले यात्रा में जो जिला छुट गया था, अब इस यात्रा के दौरान हम उन जिलों तक पहुंचेंगे और लोगों से फीडबैक लेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ने कहा कि नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए, बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी को हटाने के लिए, किसान व मजदूर के सम्मान के लिए, मां-बहनों की सुरक्षा के लिए, आज बिहार में कारखाने और उद्योग लगें इस संकल्प के साथ हम इस यात्रा के लिए निकल रहे हैं।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबसे पहले भाजपा मंत्री जीवेश मिश्रा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री ने क्या करतूत किया है, यह भी देखिये। दरभंगा में एक यूट्यूबर के साथ भाजपा के मंत्री ने पहले मां-बहन की गाली दी और फिर उसके साथ मारपीट भी की लेकिन पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया। उलटे मुझ पर और मेरे लोगों पर केस किया। . लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सबको पता है कि मेरे खिलाफ किसने प्राथमिकी दर्ज करवाई है। केस होना कौन सी बड़ी बात है, आओ यहां आकर मुझे ले जाओ। पत्रकारों के लिए जो लड़ रहा है उस पर भी एफआईआर करवाया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम के घुसपैठिये वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री इससे ज्यादा और बोल भी क्या सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में उनके गठबंधन की सरकार है और केंद्र में उनकी सरकार है. ऐसे में इस बात का वही जवाब देंगे कि कब और कौन घुसपैठिया देश में घुसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आपको किसने रोका है घुसपैठियों को बाहर निकालने से? आप प्रधानमंत्री होते हुए कर क्या रहे हैं ? केवल चुनाव में भाषण देने से नहीं होगा। इनका मकसद घुसपैठियों की बात कह कर असल मुद्दों से भटकाना है।