{"_id":"68400e98d56f9b84a8035cf0","slug":"bihar-news-ruckus-agya-people-protested-against-molestation-miscreants-created-ruckus-setting-fire-house-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3023178-2025-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: यज्ञ में छेड़खानी पर बवाल, उपद्रवियों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात; ग्रामीणों की फायरिंग के बाद भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: यज्ञ में छेड़खानी पर बवाल, उपद्रवियों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात; ग्रामीणों की फायरिंग के बाद भागे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Wed, 04 Jun 2025 08:03 PM IST
विज्ञापन
सार
Vaishali News: पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर...।

घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान शुरू हुआ विवाद बुधवार को हिंसा और उपद्रव में तब्दील हो गया। यज्ञ में शामिल एक महिला के साथ कथित रूप से एक युवक द्वारा की गई छेड़खानी का विरोध इतना भारी पड़ा कि पूरा गांव दहशत में आ गया।

Trending Videos
घटना के अनुसार, यज्ञ समारोह के दौरान समुदाय विशेष के युवक द्वारा महिला से की गई अभद्रता का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। इसी बात से आक्रोशित युवक ने कुछ ही देर में अपने दस से अधिक साथियों के साथ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव में धावा बोल दिया। इन उपद्रवियों ने घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और लोगों को डराने की कोशिश की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: चर्चित भूमिहार नेता सुशील पांडेय की हत्या में शामिल हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 12 साल से था फरार
गांववालों की जवाबी फायरिंग से मची भगदड़
उपद्रवियों की इस हिंसा को देखते हुए गांव में मौजूद कुछ लोगों ने अपने लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग कर दी। अचानक हुई गोलियों की आवाज से उपद्रवियों में अफरातफरी मच गई और वे अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई कर मौके पर पहुंची और छोड़कर भागी गई दर्जनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया। वहीं, पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर कैंप कर रहा है ताकि दोबारा कोई तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस, छापामारी जारी
स्थानीय थाना पुलिस के अनुसार, घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है और वीडियो फुटेज व अन्य सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मुख्यालय से भी पुलिस के वरीय अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है, जो ग्रामीणों से संपर्क में रहते हुए स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar: सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करें, पाएं सरकार से सम्मान और प्रोत्साहन; इस साल 84 लोग हुए सम्मानित