Bihar News: छत ढलाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, गांव में कोहराम; शादी से पहले उठी अर्थी
Bihar: सारण जिले के सोनपुर में छत ढलाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों में शादी की तैयारी कर रहा युवक भी शामिल है। पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
सारण जिले के हरिहरनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुर में एक नव-निर्मित मकान की छत ढलाई के दौरान करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और गांव में कोहराम फैल गया।
मृतकों की पहचान सोनपुर के राहर दियारा निवासी आमोद राय के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और ब्रह्मदेव राय के 42 वर्षीय पुत्र देवेंद्र राय के रूप में हुई है। बताया गया कि छत ढलाई के दौरान अचानक दोनों मजदूर करंट की चपेट में आ गए, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।
मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सोनपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्वजन अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पढ़ें; वैशाली में पिकनिक के दौरान युवक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क जाम कर परिजनों का हंगामा
परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। नीतीश कुमार की जल्द ही शादी होने वाली थी और उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। फलदान की रस्म भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन शादी से पहले ही नीतीश की अर्थी उठ गई, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं घायल मजदूर का इलाज जारी है।