{"_id":"68f20cbea39121a5ed0a55b2","slug":"lalganj-assembly-shivani-shukla-rjd-ticket-hajipur-nomination-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मिला राजद का टिकट, हाजीपुर में नामांकन के लिए रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मिला राजद का टिकट, हाजीपुर में नामांकन के लिए रवाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Fri, 17 Oct 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला के परिवार को राजद ने टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार को उतारा था।

मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को राजद ने दिया टिकट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को राजद ने टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था। मुन्ना शुक्ला के परिवार और कांग्रेस के उम्मीदवार दोनों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया।
बीती रात कांग्रेस को सीट मिलने के बाद मुन्ना शुक्ला के घर पर महापंचायत हुई। इस दौरान क्षेत्र के कई लोग वहां पहुंचे और मुन्ना शुक्ला की पत्नी व बेटी से कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ें। राजद के किसी भी परिवार सदस्य को महापंचायत की जानकारी नहीं थी।
सुबह मुन्ना शुक्ला की पत्नी को तेजस्वी यादव के घर से फोन आया और अनु शुक्ला को बुलाया गया। इसके बाद अनु शुक्ला और उनकी बेटी शिवानी शुक्ला पटना पहुँची और टिकट मिलने के बाद हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हुईं। नामांकन के दौरान कार्यालय के बाहर समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा रही।
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल
बताया गया कि शिवानी शुक्ला लगातार लालगंज विधानसभा के गांवों में जाकर जनता से संपर्क कर रही थीं।

Trending Videos
बीती रात कांग्रेस को सीट मिलने के बाद मुन्ना शुक्ला के घर पर महापंचायत हुई। इस दौरान क्षेत्र के कई लोग वहां पहुंचे और मुन्ना शुक्ला की पत्नी व बेटी से कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ें। राजद के किसी भी परिवार सदस्य को महापंचायत की जानकारी नहीं थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह मुन्ना शुक्ला की पत्नी को तेजस्वी यादव के घर से फोन आया और अनु शुक्ला को बुलाया गया। इसके बाद अनु शुक्ला और उनकी बेटी शिवानी शुक्ला पटना पहुँची और टिकट मिलने के बाद हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना हुईं। नामांकन के दौरान कार्यालय के बाहर समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा रही।
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल
बताया गया कि शिवानी शुक्ला लगातार लालगंज विधानसभा के गांवों में जाकर जनता से संपर्क कर रही थीं।