सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Muzaffarpur News ›   Bihar Election 2025 Satta ka Sangram Vaishali Reveals Public Opinion and Voter Trends

Satta ka Sangram Live: वैशाली में युवा बोले- रोजगार, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर नीतीश सरकार ने किया काम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 17 Oct 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार

बिहार की वैशाली विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल गर्म है। अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ जनता की राय और वोटिंग रुझानों को समझने के लिए क्षेत्र में पहुंचा। 15 अक्टूबर की सुबह टीम ने मतदाताओं से सीधे संवाद किया।

Bihar Election 2025 Satta ka Sangram Vaishali Reveals Public Opinion and Voter Trends
सत्ता का संग्राम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार की सियासत में हर दिन नए उतार-चढ़ाव और नई हलचल देखने को मिल रही है। इसी उबाल के बीच अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ अब वैशाली की धरती पर पहुंच चुका है। यहां की गलियों, चौपालों और चाय की दुकानों में गूंज रही जनता की राय ही असली ताकत बनकर सामने आई है। आज, 17 अक्तूबर की सुबह, हमारी टीम ने वैशाली के मतदाताओं से सीधे संवाद किया। आम लोगों ने खुलकर अपनी उम्मीदें और सवाल रखे, वहीं दोपहर में युवाओं से मिलकर चुनावी मुद्दों और वोटिंग रुझानों की पड़ताल की गई। कौन है जिसकी ओर झुकी है जनता की नजर? उनकी उम्मीदें और सवाल क्या हैं? अमर उजाला के ‘सत्ता का संग्राम’ में हर राय, हर सवाल और हर उम्मीद बन रही है इस चुनावी कहानी का अहम हिस्सा, जो सीधे जनता के दिल और वोट से जुड़ी है।
Trending Videos


'बिहार में बहुत ज्यादा बदलाव हो रहा है'

स्थानीय निवासी विक्रम माथुर ने कहा, "नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है। इसलिए एक बार फिर NDA की सरकार बननी चाहिए।" रोजगार के मुद्दे पर अजय कुमार ने कहा, "बिहार में हर किसी को नौकरी मिलना संभव नहीं है। इसलिए लोग खुद मेहनत करके अपने जीवन को चलाने लगे हैं। अगर आप पिछले 20 साल पहले का बिहार देखेंगे तो लोग ज्यादा पलायन करते थे, लेकिन अब यह कम हुआ है। बिहार में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है।"

विज्ञापन
विज्ञापन




अशोक यदुवंशी ने कहा, 'शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ज्यादा बदलाव आया है। पहले मैं एक प्लास्टिक के बैग में किताबें लेकर जाता था। अब बैग सरकार ही दे रही है। पहले मेरे पिता 10 KM दूर पढ़ने जाते थे, अब यहां पर स्कूल है। महिला आरक्षण की वजह से मेरी बहन नौकरी कर रही है। ये काम NDA सरकार ने किया है ।

मृत्युंजय कुमार ने कहा, "तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उन्होंने 5 लाख लोगों को नौकरी दी, लेकिन असल में यह काम नीतीश कुमार ने किया है। तेजस्वी यादव सिर्फ क्रेडिट ले रहे हैं। उनके पिताजी के समय में कितने लोगों को नौकरी मिली, यह भी सवाल है।" उन्होंने लालू यादव के बारे में कहा, "लालू यादव खुद को समाजवादी बताते हैं, लेकिन वे परिवारवाद को बढ़ावा देते हैं। वहीं, नीतीश कुमार ने ऐसा नहीं किया। अब बिहार के लोग राष्ट्रवाद की ओर बढ़ रहे हैं।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed