सब्सक्राइब करें

Live

Bihar Election 2025 Live: जनसुराज के प्रत्याशी अखिलेश हुए गायब, मनीष को मिला टिकट; मैथिली ठाकुर ने भरा पर्चा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Fri, 17 Oct 2025 04:00 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। 17 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख से पहले कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपनी पहली सूची जारी कर दी।

bihar assembly election live 2025 congress rjd left mahagathbandhan Prashant Kishor raises questions on Samrat
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:45 PM, 17-Oct-2025

Bihar Assembly Election: जन सुराज ने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी

जन सुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 20 स्टार प्रचारकों के नाम हैं। पहला नाम खुद पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का है। दूसरे नंबर पर उदय सिंह, तीसरे नंबर पर मनोज कुमार भारती का नाम शामिल है। 

https://spiderimg.amarujala.com/assets/applications/2025/10/17/star-campaigner-list-jsp_68f21827eafd1.pdf
03:42 PM, 17-Oct-2025

Bihar News: एक मिनट की देरी से पहुंचे मंत्री जयंत राज, नामांकन नहीं हो सका दाखिल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को एक अनोखी स्थिति देखने को मिली। भवन निर्माण मंत्री एवं अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक जयंत राज अपने नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए बांका समाहरणालय पहुंचे, लेकिन निर्धारित समय से एक मिनट देर होने के कारण जिला प्रशासन ने उन्हें नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार, निर्धारित समय के बाद कोई भी नामांकन स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन द्वारा रोके जाने पर मंत्री जयंत राज ने नियम का सम्मान करते हुए कहा “निर्वाचन आयोग का नियम सर्वोपरि है। हम उसका पालन करते हैं। कल निर्धारित समय पर पुनः आकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
03:38 PM, 17-Oct-2025

Bihar Election 2025: अखिलेश कुमार अचानक गायब

दानापुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज के प्रत्याशी अखिलेश कुमार के अचानक गायब हो जाने की खबर है। उन्हें अगवा किए जाने के कयास लगाये जा रहे हैं। अखिलेश चुनाव के लिए आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। उसके बाद से उनके गायब होने की सूचना है।
02:53 PM, 17-Oct-2025
रफीगंज से जदयू प्रत्याशी प्रमोद सिंह ने किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए रफीगंज सीट से जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। प्रमोद सिंह शहर के सत्येंद्र नगर स्थित अपने आवास से समर्थकों के जुलूस के साथ पैदल जिला समाहरणालय पहुंचे और निर्वाचनी पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया।

नामांकन के बाद समर्थकों ने उन्हें फूलों की माला से स्वागत किया और जोरदार नारे लगाए। प्रमोद सिंह ने कहा कि 2025 में एनडीए 225 सीटें जीतकर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि रफीगंज सीट पर उनका मुकाबला किसी से नहीं है और जनता इस बार बाहरी प्रत्याशी को मौका नहीं देगी।
02:52 PM, 17-Oct-2025

नामांकन की आखिरी दिन कई दिग्गज उतरे मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में दरभंगा के कई उम्मीदवारों ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। रफीगंज विधानसभा सीट से चिराग पासवान की पार्टी के नेता प्रमोद कुमार सिंह ने जदयू प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि 2025 में एनडीए 225 सीटें जीतकर नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी।

दरभंगा में भाजपा से मैथिली ठाकुर (अलीनगर) और जीवेश मिश्रा, राजद से भोला यादव (बहादुरपुर), कांग्रेस से मिथिलेश चौधरी और जाले से ऋषि मिश्रा ने भी नामांकन दाखिल किया। VIP प्रमुख ने गोराबोराम से खुद चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया और अपने भाई संतोष सहनी को मैदान में उतारा।

नामांकन के दौरान समर्थकों ने उत्साह दिखाते हुए नेताओं का स्वागत किया। मैथिली ठाकुर ने नामांकन से पहले नवादा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की और अलीनगर को आदर्श नगर बनाने का संकल्प जताया। इस तरह दरभंगा में पहले चरण के चुनावी मैदान में उम्मीदवारों की तैयारियों का दौर पूरी तरह जोरों पर है।

02:24 PM, 17-Oct-2025

जमालपुर में नचिकेता मंडल का नामांकन



बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमालपुर विधानसभा से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले भारी संख्या में समर्थकों के साथ लगभग 1 किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला गया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन नहीं बल्कि “महा ठग बंधन” है, जहां सीटों का बंटवारा गुपचुप तरीके से किया जा रहा है। ललन सिंह ने कहा कि एनडीए में पांचों पार्टियों के बीच आपसी सामंजस्य से सीट बंटवारा हुआ और कोई विवाद नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार फिर से सुशासन की ओर बढ़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:23 PM, 17-Oct-2025

डॉ प्रेम कुमार ने गयाजी नगर से किया नामांकन

 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में बीजेपी के कद्दावर नेता और बिहार सरकार के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गयाजी नगर विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल सिसोदिया मौजूद रहे। मोहन यादव ने पत्रकारों से कहा कि बाबा महाकाल की नगरी से वे प्रेम कुमार का समर्थन करने आए हैं और उनकी विजय की कामना करते हैं।

नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रेम कुमार को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस सीट पर बीजेपी की जीत तय है। वहीं, बेलागंज विधानसभा सीट पर राजद के विश्वनाथ सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जदयू की मनोरमा देवी ने नामांकन दाखिल किया। विश्वनाथ यादव ने कहा कि पिछले उपचुनाव से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है और इस बार चौंकाने वाला परिणाम सामने आएगा।

02:22 PM, 17-Oct-2025

मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव नामांकन अपडेट

मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है। एनडीए की तरफ से रंजन कुमार मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा से, राजू कुमार सिंह साहेबगंज विधानसभा से, अरुण कुमार सिंह बरुराज विधानसभा से और अजीत कुमार कांटी विधानसभा से मैदान में हैं। इसके अलावा बेबी कुमारी बोचहा (सु) विधानसभा से LJP (R) का प्रतिनिधित्व करेंगी।

महागठबंधन की ओर से विजेंद्र चौधरी नगर विधानसभा क्षेत्र से, निरंजन कुमार राय गायघाट विधानसभा से, राजीव कुमार मुन्ना यादव मीनापुर विधानसभा से, शंकर प्रसाद यादव पारू विधानसभा से, बबलू कुशवाहा कुढ़नी विधानसभा से और पृथ्वीनाथ राय साहेबगंज विधानसभा से उम्मीदवार घोषित हुए हैं। वहीं भोगेंद्र सहनी औराई विधानसभा से और ई राकेश कुमार बरुराज विधानसभा से VIP के उम्मीदवार हैं। इन नामांकनों के साथ ही मुजफ्फरपुर में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर की संभावना बढ़ गई है।

02:21 PM, 17-Oct-2025

नामांकन का सिलसिला जारी

 

लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे हैं।

02:19 PM, 17-Oct-2025

यूट्यूबर मनीष कश्यप को मिला टिकट

मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी को जनसुराज पार्टी ने चनपटिया से उम्मीदवार बनाया है। मनीष कश्यप ने कहा कि जनसुराज पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया और मुझे चनपटिया विधानसभा से उम्मीदवार बनाया, उसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का धन्यवाद करता हूं।

Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed