सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   A new cry echoed in Bandhavgarh, Toofan's daughter Bandhavi became a mother

दिवाली से पहले खुशखबरी: बांधवगढ़ में गूंजी नई किलकारी, तूफान की बेटी बांधवी बनी मां, जन्मा नन्हा हाथी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: उमरिया ब्यूरो Updated Fri, 17 Oct 2025 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Bandhavgarh Tiger Reserve Umariya :  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला रेंज स्थित बठान हाथी कैंप में रह रही हथिनी बांधवी ने एक नर हाथी बच्चे को जन्म दिया है। यह उसका पहला बच्चा है। जन्म की खबर फैलते ही वनकर्मियों और महावतों में खुशी की लहर दौड़ गई।

A new cry echoed in Bandhavgarh, Toofan's daughter Bandhavi became a mother
हथिनी बांधवी ने एक नर हाथी बच्चे को जन्म दिया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (उमरिया) के जंगल में तब खुशियों की गूंज सुनाई दी जब ताला रेंज के बठान हाथी कैंप में रह रही हथिनी बांधवी ने एक नर हाथी बच्चे को जन्म दिया। यह उसका पहला बच्चा है। जन्म की खबर फैलते ही बांधवगढ़ के वनकर्मियों और महावतों में खुशी की लहर दौड़ गई। 14 वर्षीय बांधवी पिछले कई महीनों से गर्भवती थी, जिस पर वन विभाग की टीम लगातार नजर रखे हुए थी। जन्म के तुरंत बाद रेंजर अधिकारी ताला और वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी ने मां और बच्चे दोनों का निरीक्षण किया। दोनों स्वस्थ हैं और बांधवी को इस समय पौष्टिक आहार व विशेष देखभाल दी जा रही है।

Trending Videos

यह बेहद उत्साहजनक घटना
बांधवगढ़ के वन अमले के लिए यह बेहद उत्साहजनक घटना है। वर्तमान में बांधवगढ़ में 15 कैंप हाथी हैं और हाल ही में रेस्क्यू की गई एक हथिनी बच्ची को मिलाकर अब इनकी कुल संख्या 16 हो गई है। ये सभी अलग-अलग कैंपों में रहकर जंगल की गश्त और अन्य वन्यजीव प्रबंधन कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

बांधवी खुद बांधवगढ़ की बेटी
दिलचस्प बात यह है कि बांधवी खुद बांधवगढ़ की बेटी है। उसका जन्म भी यहीं हुआ था। उसकी मां का नाम तूफान है, जो रिजर्व की एक मजबूत और जानी-मानी हथिनी रही है। पिता की पहचान स्पष्ट नहीं है। अब जब बांधवी खुद मां बनी है, तो वनकर्मी इसे “बांधवगढ़ की नई पीढ़ी का आगमन” मान रहे हैं।


ये भी पढ़ें- MP News: मां के सामने युवक से अमानवीय व्यवहार, बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, फिर मुंह पर की पेशाब

बच्चे पर देती है अपनी जान
रेंजर अधिकारी ने बताया कि यह प्राकृतिक प्रजनन रिजर्व की अच्छी स्थिति को दर्शाता है। यहां का वातावरण वन्यजीवों के लिए सुरक्षित और अनुकूल है। वहीं, महावतों का कहना है कि बांधवी अपने बच्चे की बहुत सुरक्षा करती है। वह उसे अपनी सूंड से सहलाती है और उसके पास किसी को आसानी से नहीं आने देती।

वन विभाग ने बताया कि मां और बच्चे को अभी कुछ दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। उसके बाद उन्हें धीरे-धीरे नियमित कैंप गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व न सिर्फ बाघों के संरक्षण के लिए मशहूर है, बल्कि यहां हाथियों की देखरेख और प्रजनन में भी लगातार सफलता मिल रही है। बांधवी और उसके बच्चे का जन्म इस दिशा में एक नई उपलब्धि है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed