{"_id":"68f232da796595fab303a26a","slug":"20-lig-houses-ready-in-swarna-jayanti-nagar-scheme-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"अलीगढ़ विकास प्राधिकरण: स्वर्ण जयंती नगर योजना में 20 एलआईजी आवास तैयार, पंजीकरण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण: स्वर्ण जयंती नगर योजना में 20 एलआईजी आवास तैयार, पंजीकरण शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 17 Oct 2025 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार
एडीए ने 20 एलआईजी आवासों को तैयार कर लिया है। यह भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर स्थित हैं। इनके लिए आवेदन जनहित पोर्टल के माध्यम से हो रहे हैं। आवेदन के समय आवेदकों को आवास की कीमत का 10 प्रतिशत अंश जमा करना होगा।

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली से पहले अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने शहरवासियों को तोहफा दिया है। प्राधिकरण ने स्वर्ण जयंती नगर विस्तार योजना के तहत 20 एलआईजी आवास बनाए हैं। इन आवासों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 17 अक्तूबर से शुरू हो गई है, जो 24 नवंबर तक चलेगी। पंजीकरण के लिए आवेदकों को 10 फीसदी अर्नेस्ट मनी जमा करनी होगी।

Trending Videos
एडीए ने स्वर्ण जयंती नगर विस्तार योजना की शुरुआत वर्ष 2004 में की थी। इस योजना के तहत 14 हेक्टेयर जमीन पर आवासीय भूखंड और आवास आवंटित करने का लक्ष्य था। योजना शुरू होने के बाद कई समस्याओं के कारण कुछ आवासों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका था। अब एडीए ने 20 एलआईजी आवासों को तैयार कर लिया है। यह भूतल, प्रथम और द्वितीय तल पर स्थित हैं। इनके लिए आवेदन जनहित पोर्टल के माध्यम से हो रहे हैं। आवेदन के समय आवेदकों को आवास की कीमत का 10 प्रतिशत अंश जमा करना होगा। भूतल पर बने आवासों की कीमत लगभग 17.45 लाख और प्रथम व द्वितीय तल पर बने आवासों की कीमत लगभग 13.13 लाख रुपये रखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वर्ण जयंती नगर विस्तार योजना के तहत निर्मित 20 एलआईजी आवासों का पंजीकरण शुरू हो गया है। कम कीमत में शहरवासियों को आवास उपलब्ध हैं।-कुलदीप मीणा, उपाध्यक्ष, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण।