{"_id":"68f20443cabfb5c05e033b46","slug":"sir-syed-day-celebrations-at-amu-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"AMU: कुरान की आयतों की तिलावत से यूनिवर्सिटी तराना तक धूमधाम से मना सर सैयद डे, विद्यार्थियों ने खूब ली सेल्फी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
AMU: कुरान की आयतों की तिलावत से यूनिवर्सिटी तराना तक धूमधाम से मना सर सैयद डे, विद्यार्थियों ने खूब ली सेल्फी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:24 PM IST
विज्ञापन
सार
एएमयू के गुलिस्तान-ए-सैयद सर सैयद डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 10:45 बजे सर सैयद डे का आगाज कुरान की आयतों की तिलावत से हुआ। यूनिवर्सिटी तराना से कार्यक्रम संपन्न हो गया।

एएमयू में सर सैयद डे पर मंचासीन अतिथिगण व वीसी प्रो नईमा खातून
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 208वीं जयंती सर सैयद डे रूप में मनाई गई। यूनिवर्सिटी में जमरक जश्न मनाया गया। सभी अतिथि बग्घी से गुलिस्तान-ए-सैयद (कार्यक्रम स्थल) पहुंचे। गुलिस्तान-ए-सैयद में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद, इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. एस. सोमनाथ व माइली ऐश्वर्या ने विचार व्यकत किए।

Trending Videos
यूनिवर्सिटी सर्किल से लेकर गुलिस्तान-ए-सैयद तक सर सैयद की तस्वीरें लगाई गईं। स्पीड ब्रेकर और खराब सड़कें दुरुस्त किया गया। सुबह छह बजे यूनिवर्सिटी मस्जिद में कुरान ख्वानी की गई। उसके बाद सात बजे एएमयू के संस्थापक सर सैयद की मजार पर चादरपोशी हुई। 9.30 बजे सर सैयद हाऊस में कुलपति प्रो. नईमा खातून पुस्तक सर सैयद इन कलकत्ता, सर सैयद का कयाम-ए-अलीगढ़, सर सैयद का कयाम-ए-बिजनौर, सवाने सर सैयद एक बजदीद, सर सैयद शानसी के नए दरीजे, दास्तान एक मर्द-ए-जुनून पसंद की और विशेष अंक तहजीबुल अखलाक का विमोचन हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुलिस्तान-ए-सैयद में 17 अक्तूबर को सर सैयद डे कार्यक्रम को रखा गया। अतिथि पारंपरिक बग्घी से कार्यक्रम में पहुंचे। सुबह 10:45 बजे सर सैयद डे का आगाज कुरान की आयतों की तिलावत से हुआ। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार प्रो आसिम जफर ने स्वागत भाषण दिया। यूनिवर्सिटी विद्यार्थी जैनब फैजा इस्लाम और अबु माज़ ने अपना भाषण प्रस्तुत किया। फैक्ल्टी सदस्य प्रो फैजा तब्सुम आजमी और प्रो मोहम्मद कमरूल हुडा फरीदी ने भी अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। सर सैयद पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान पेंग्युन रेंडम हाऊस अडल्ट पब्लिशिंग ग्रुप की प्रकाशक और सीनियर वाइस प्रेसीडेंट माइली ऐश्वर्या, इसरो के पूर्व चेयरमैन व चाणक्य यूनिवर्सिटी बेंगलुरू के चांसलर डॉ एस सोमनाथ और मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद ने भाषण प्रस्तुत किया। बैलिओल कॉलेज ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में वैश्विक व राज्य संबंधी इतिहास के प्रोफेसर फैसल देवजी को अंतरराष्ट्रीय सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार और शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अब्दुल कदीर को राष्ट्रीय सैयद उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी तराना और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। गुलिस्तान-ए-सैयद में छात्र-छात्राओं ने अपनी और अपने दोस्तों के साथ जमकर सेल्फी ली।