{"_id":"68f237afa640e5de3b00c9b4","slug":"photo-of-youth-with-illegal-pistol-goes-viral-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: अवैध पिस्टल के साथ युवक का फोटो वायरल, खुद को भाजपा का युवा नेता बताकर फैला रहा दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: अवैध पिस्टल के साथ युवक का फोटो वायरल, खुद को भाजपा का युवा नेता बताकर फैला रहा दहशत
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 17 Oct 2025 06:04 PM IST
विज्ञापन
सार
एसपी सिटी मृगांक शेखर ने कहा घटना का संज्ञान ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। युवक के खिलाफ संगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

पिस्टल के साथ युवक
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ जिले में युवाओं के बीच अवैध असलाह (हथियारों) के प्रदर्शन का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सासनी गेट थाना क्षेत्र के अवतार नगर का है, जहां एक युवक का अवैध पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि यह युवक खुलेआम असलाह का प्रदर्शन कर इलाके में दहशत का माहौल बनाता है।

Trending Videos
पुलिस के मुताबिक वायरल फोटो में दिख रहा युवक सासनी गेट थाना क्षेत्र के अवतार नगर का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी युवक स्वयं को भाजपा का युवा नेता बताकर रौब झाड़ता है और इसी की आड़ में वह अवैध पिस्टल का प्रदर्शन कर क्षेत्र में डर और अराजकता फैलाने की कोशिश करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने पुलिस से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। एसपी सिटी मृगांक शेखर ने कहा घटना का संज्ञान ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। युवक के खिलाफ संगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।