सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Pollution situation in Aligarh city

अलीगढ़ शहर में डराने लगा है प्रदूषण: दिवाली से पहले बिगड़ी हवा की सेहत...एक्यूआई पहुंचा लाल निशान पर

अभिषेक शर्मा, अमर उजाला, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Fri, 17 Oct 2025 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार

शहर में इन दिनों क्वार्सी, एटा चुंगी पर ओवरब्रिज निर्माण चल रहा है। जिसके चलते दिन भर धूल उड़ती रहती है। इसके अलावा केला नगर रोड, मेरिस रोड, रामघाट रोड, सारसौल पर भी धूल उड़ती रहती है। 16 अक्तूबर को जब इन इलाकों की स्थितियों को देखा गया तो उड़ती धूल के चलते दोपहिया वाहनों पर चलना या खुले में निकलना मुश्किल हो रहा था।

Pollution situation in Aligarh city
तालानगरी से क्वार्सी चौराहे की तरफ रोड पर उड रही धूल में होकर गुजरते बाइक सवार व वाहन - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपने अलीगढ़ शहर में प्रदूषण का स्तर दीपावली से पहले ही डराने लगा है। पिछले चार दिन से अचानक एक्यूआई स्तर बिगड़ी स्थितियों (लाल निशान) पर पहुंच गया है। 16 अक्तूबर को भी एक्यूआई 187 तक पहुंचा है। यही वजह है कि उड़ती धूल के चलते शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर बाजारों वाले इलाकों तक में राह चलना मुश्किल हो रहा है। रात में होने वाली ठंडक और ओस के चलते सुबह व शाम के समय समस्या अधिक हो रही है। अगर हालात यही रहे तो दीपावली के बाद सर्दी बढऩे पर शहर की हवा और खतरनाक होगी। यह इशारा कर रही है एक्यूआई बताने वाली वेबसाइट।

Trending Videos


शहर में प्रदूषण के स्तर को मापने के लिए क्षेत्रीय प्रदूषण कार्यालय द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। शहर के दो स्थानों से सितंबर माह में लिए गए नमूनों की रिपोर्ट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मुख्यालय को भेजी गई है। उस रिपोर्ट के अनुसार सितंबर में भी आंकड़े अच्छे नहीं थे। एक्यूआई के पार्ट पीएम-10 के आंकड़े सितंबर में भी बिगड़ी स्थिति बयां कर रहे हैं। अब चूंकि रात में ओस गिरने लगी है। जिसके चलते प्रदूषण का स्तर पिछले चार दिन से गड़बड़ाने लगा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शहर के चौराहों-बाजारों के हालात
शहर में इन दिनों क्वार्सी, एटा चुंगी पर ओवरब्रिज निर्माण चल रहा है। जिसके चलते दिन भर धूल उड़ती रहती है। इसके अलावा केला नगर रोड, मेरिस रोड, रामघाट रोड, सारसौल पर भी धूल उड़ती रहती है। 16 अक्तूबर को जब इन इलाकों की स्थितियों को देखा गया तो उड़ती धूल के चलते दोपहिया वाहनों पर चलना या खुले में निकलना मुश्किल हो रहा था। शहर में ये स्थितियां आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत नहीं दे रही हैं।

शहर में उड़ती धूल पहले से परेशान करती रही है। अब हालात ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं। इसमें सुधार की जरूरत है।-राजेश शर्मा, रेलवे रोड

रामघाट रोड पर क्वार्सी से पहले या आगे निकलने पर अगर दोपहिया वाहन पर हैं तो बीमारी ग्रहण कर रहे हैं। हालात ये हैं।-प्रेमप्रताप सिंह, मान सरोवर
शहर में गंदगी के चलते धूल तो उड़ती ही रहती है। अब स्थितियां अधिक बिगड़ रही हैं। मौसम में ठंडक होने और पारा गिरने पर इसमें सुधार जरूरी है।-गौरव गोदानी, रामघाट रोड
शहर में प्रदूषण की स्थितियां अच्छी नहीं हैं। सुबह व शाम के समय प्रमुख इलाकों में निकलना मुश्किल होता है। इसमें सुधार की जरूरत है।-निखिल वार्ष्णेय , अचलताल
हमारे स्तर से लगातार प्रदूषण स्तर की निगरानी की जा रही है। कई विभाग इसमें अलग अलग स्तर पर काम करते हैं। सितंबर माह की रिपोर्ट संतोषजनक थी। मगर अब अक्तूबर में ठंडक होने से प्रदूषण स्तर गड़बड़ाने के संकेत हैं। जिसे देखते हुए प्रदूषण करने वाली इकाइयों को नोटिस देना भी शुरू कर दिया है। बाकी अन्य विभागों से भी सुधार की दिशा में कार्यवाही कराई जाएगी।-डा.विश्वनाथ, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी

पिछले पांच वर्ष में दीपावली से पहले एक्यूआई

  • 16 अक्तूबर 2021 एयर क्वालिटी इंडेक्स 189
  • 23 अक्तूबर 2022 एयर क्वालिटी इंडेक्स 190
  • 11 नवंबर 2023 एयर क्वालिटी इंडेक्स 138.87
  • 30 अक्तूबर 2024 एयर क्वालिटी इंडेक्स 181.6
  • 16 अक्तूबर 2025 एयर क्वालिटी इंडेक्स 187

मैरिस रोड पर उड रही घूल में होकर गुजरते बाइक सवार
ये है वायु प्रदूषण सूचकांक एक्यूआई स्तर मानक

  • 0-50 एक्यूआई-अच्छा ( कोई प्रभाव नहीं )
  • 51-100 एक्यूआई-संतोषजनक ( संवेदनशील लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है )
  • 101-200 एक्यूआई - थोड़ा प्रदूषित (अस्थमा और हृदय रोग पीडि़त बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है )
  • 201-300 एक्यूआई - खराब ( लंबे समय तक ऐसा रहने पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ और हृदय रोग से पीडि़त लोगों को बहुत असुविधा हो सकती है)
  • 301-400 एक्यूआई - बहुत खराब ( लंबे समय तक ऐसा रहने पर लोगों को सांस की बीमारी हो सकती है। फेफड़े व दिल की बीमारियों वाले लोगों पर प्रभाव अधिक खतरनाक हो सकता है )
  • 401-500 एक्यूआई - गंभीर ( इसे आपातकाल कहा जाता है। स्वस्थ लोगों का श्वसन तंत्र खराब हो सकता है। फेंफड़े / हृदय रोग वाले लोग गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे लोग घर के अंदर रहें )

शहर में मैन्युअल सेंटरों की पिछले माह की प्रदूषण औसत रिपोर्ट

तारीख, पीएम-10, पीएम-2.5
04 सितंबर, 128.7, 28.62
08 सितंबर, 123.3, 27.24
11 सितंबर, 126.7, 28.07
15 सितंबर, 125.0, 27.85
18 सितंबर, 121.0, 26.5
22 सितंबर, 120.7, 24.39
25 सितंबर, 123.3, 25.54
29 सितंबर, 120.0, 25.02

सर सैयद नगर का हाल
तारीख, पीएम-10, पीएम-2.5
04 सितंबर, 118.3, 26.27
08 सितंबर, 111.3, 25.43
11 सितंबर, 118.0, 25.92
15 सितंबर, 110.0, 23.65
18 सितंबर, 114.7, 24.08
22 सितंबर, 111.3, 23.36
25 सितंबर, 115.7, 23.82
29 सितंबर, 114.0, 24.21

ये हैं 16 अक्तूबर की स्थितियां
  • एक्यूआई स्तर 24 घंटे में न्यूनतम 102 से अधिकतम 187 तक पहुंचा
  • पीएम-2.5 स्तर 24 घंटे में न्यूनतम 35 से अधिकतम 107 तक पहुंचा
  • पीएम-10 स्तर 24 घंटे में न्यूनतम 135 से अधिकतम 222 तक पहुंचा
(स्रोत-एक्यूआई वेबसाइट)

ये भी जानें
  • एक्यूआई में पीएम-2.5 का औसत 30 तक अच्छा माना जाता है।
  • एक्यूआई में पीएम-10 का औसत 50 तक अच्छा माना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed