{"_id":"68f20033a8a2d8c71f08eec0","slug":"first-time-in-148-years-virat-kohli-on-verge-of-breaking-sachin-tendulkar-s-historic-world-record-2025-10-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"148 साल में पहली बार!: विराट कोहली विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के मुहाने पर, सचिन तेंदुलकर का महान कीर्तिमान खतरे में","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
148 साल में पहली बार!: विराट कोहली विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के मुहाने पर, सचिन तेंदुलकर का महान कीर्तिमान खतरे में
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 17 Oct 2025 02:07 PM IST
विज्ञापन
सार
अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में एक और शतक लगा देते हैं, तो वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में 52 शतक बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उतरते ही एक ऐतिहासिक माइलस्टोन के बेहद करीब होंगे। यह मुकाबला सिर्फ उनके सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का नहीं, बल्कि एक 148 साल पुराने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखने का मौका भी है। 36 वर्षीय पूर्व कप्तान अब केवल एक शतक दूर हैं उस रिकॉर्ड से जो आज तक किसी ने नहीं तोड़ा। यह रिकॉर्ड है किसी एक प्रारूप में सबसे ज्यादा शतकों का।

Trending Videos
सचिन की बराबरी पर खड़े हैं विराट
विराट कोहली इस समय 51 वनडे शतक जड़ चुके हैं। यानी वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर हैं, जिनके पास टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं। अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में एक और शतक लगा देते हैं, तो वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में 52 शतक बनाए हैं। क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में 50+ शतक बनाए हैं और वे खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली।
विराट कोहली इस समय 51 वनडे शतक जड़ चुके हैं। यानी वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर हैं, जिनके पास टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं। अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में एक और शतक लगा देते हैं, तो वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में 52 शतक बनाए हैं। क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में 50+ शतक बनाए हैं और वे खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहली का ऑस्ट्रेलिया में दबदबा
ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर कोहली का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 29 वनडे में 1,327 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.03 का और स्ट्राइक रेट 89+ का रहा है। इनमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली पांच पारियां भी शानदार रही हैं। इस दौरान उन्होंने 54 रन, 56 रन, 85 रन, 54 रन और 84 रन की पारियां खेली हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में उनकी पिछली पांच पारियां 104 रन, 46 रन, 21 रन, 89 रन और 63 रन की रही हैं।
कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक (17) बनाने का भी रिकॉर्ड है। अब वह रोहित शर्मा के एक और रिकॉर्ड के करीब हैं हैं और यह है ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में चार शतक लगाए हैं, जबकि विराट के पास फिलहाल तीन शतक हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर कोहली का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 29 वनडे में 1,327 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 51.03 का और स्ट्राइक रेट 89+ का रहा है। इनमें पांच शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली पांच पारियां भी शानदार रही हैं। इस दौरान उन्होंने 54 रन, 56 रन, 85 रन, 54 रन और 84 रन की पारियां खेली हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में उनकी पिछली पांच पारियां 104 रन, 46 रन, 21 रन, 89 रन और 63 रन की रही हैं।
कोहली के नाम ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक (17) बनाने का भी रिकॉर्ड है। अब वह रोहित शर्मा के एक और रिकॉर्ड के करीब हैं हैं और यह है ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का। रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में चार शतक लगाए हैं, जबकि विराट के पास फिलहाल तीन शतक हैं।
तेंदुलकर बनाम कोहली
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए। इनमें 51 टेस्ट, 49 वनडे शतक शामिल हैं। वहीं, कोहली अब तक 82 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 वनडे, 30 टेस्ट, 1 टी20) लगा चुके हैं। अगर उनका फॉर्म बरकरार रहा, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि वे आने वाले वर्षों में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड की ओर भी बढ़ सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए। इनमें 51 टेस्ट, 49 वनडे शतक शामिल हैं। वहीं, कोहली अब तक 82 अंतरराष्ट्रीय शतक (51 वनडे, 30 टेस्ट, 1 टी20) लगा चुके हैं। अगर उनका फॉर्म बरकरार रहा, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि वे आने वाले वर्षों में सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड की ओर भी बढ़ सकते हैं।