सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Paras Dogra Slams 32nd Ranji Trophy Century At 40, Becomes Second-Highest Centurion After Wasim Jaffer

40 की उम्र में पारस डोगरा का धमाका: रणजी में जड़ा 32वां शतक, वसीम जाफर के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर पहुंचे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 17 Oct 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार

पारस डोगरा का यह रणजी ट्रॉफी करियर का 32वां शतक था, जिसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय शर्मा (31 शतक) को पीछे छोड़ दिया।

Paras Dogra Slams 32nd Ranji Trophy Century At 40, Becomes Second-Highest Centurion After Wasim Jaffer
पारस डोगरा - फोटो : Instagram
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक पारस डोगरा ने एक बार फिर अपने अनुभव और क्लास का जलवा दिखाया है। 40 साल की उम्र में भी उनका जोश और फॉर्म किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं दिखा। रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के एलीट ग्रुप-डी मुकाबले में डोगरा ने मुंबई के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
Trending Videos


श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान डोगरा ने 208 गेंद में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 144 रन की पारी खेली और जम्मू-कश्मीर को मुश्किल हालात से बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन

रणजी में दूसरे सबसे बड़े शतकवीर बने डोगरा
पारस डोगरा का यह रणजी ट्रॉफी करियर का 32वां शतक था, जिसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय शर्मा (31 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में उनसे आगे सिर्फ एक ही नाम है। वसीम जाफर के नाम 40 शतक दर्ज हैं।

डोगरा के इस शतक ने उन्हें घरेलू क्रिकेट के सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में और भी ऊपर पहुंचा दिया है। उनके रणजी करियर में अब तक 9500 से अधिक रन दर्ज हो चुके हैं, जबकि वसीम जाफर के नाम पर 12038 रन हैं।

टीम को संकट से निकाला कप्तान ने
डोगरा की इस शानदार पारी ने जम्मू-कश्मीर को संकट से बाहर निकाला। जब टीम मुश्किल में थी, उन्होंने अब्दुल समद के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रन जोड़े, जबकि आबिद मुश्ताक के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन की अहम साझेदारी निभाई।

इन दो पार्टनरशिप की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 273 रन बनाए। हालांकि, मुंबई की पहली पारी 386 रनों पर सिमटी थी, जिसके चलते जम्मू-कश्मीर अब भी पहली पारी के आधार पर 113 रन से पीछे है, लेकिन कप्तान डोगरा की नाबाद पारी ने मुकाबले को संतुलित कर दिया।

तीन टीमों से खेल चुके हैं पारस डोगरा
पारस डोगरा का घरेलू क्रिकेट करियर बेहद लंबा और प्रेरणादायक रहा है। वह पहले हिमाचल प्रदेश, फिर पुडुचेरी, और अब जम्मू-कश्मीर के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 144 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.92 की शानदार औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम 33 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 41.52 की औसत से 3696 रन बनाए हैं, जिनमें 6 शतक और 21 फिफ्टी शामिल हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में उनके नाम 2324 रन और 13 अर्धशतक हैं।

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज
  • वसीम जाफर: 41 शतक
  • पारस डोगरा: 32 शतक
  • अजय शर्मा: 31 शतक
  • अमोल मजूमदार: 28 शतक
  • ऋषिकेश कनितकर: 28 शतक
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed