सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Fans Slam Former Selectors For Mocking Domestic Cricket Star Jalaj Saxena During Ranji Trophy Match

Jalaj Saxena: जलज सक्सेना पर पूर्व चयनकर्ताओं की टिप्पणी से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़, जानें मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 17 Oct 2025 01:32 PM IST
विज्ञापन
सार

यह बातचीत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस भड़क उठे। लोगों ने दोनों पूर्व चयनकर्ताओं को संवेदनहीन और घमंडी बताया।

Fans Slam Former Selectors For Mocking Domestic Cricket Star Jalaj Saxena During Ranji Trophy Match
जलज सक्सेना - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व भारतीय चयनकर्ता चेतन शर्मा और सलील अंकोला सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के शिकार हो गए हैं। उन्होंने एक मैच के दौरान घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना का मजाक उड़ाया था। यह घटना 2025-26 रणजी ट्रॉफी के महाराष्ट्र बनाम केरल मैच के दौरान तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में घटी। महाराष्ट्र टीम जब मात्र पांच रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी, तब जलज बल्लेबाजी करने मैदान में आए। जैसे ही उनके फर्स्ट क्लास करियर के आंकड़े स्क्रीन पर दिखे, चेतन और सलील दोनों हैरान रह गए।
Trending Videos

चेतन शर्मा का बयान बना विवाद का कारण
कॉमेंट्री के दौरान सलील अंकोला ने कहा, 'यह बहुत हैरान करने वाला है कि जलज जैसे खिलाड़ी ने कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेला।' इस पर चेतन शर्मा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'सलील, आप ने कहा न हैरान करने वाला? तो याद रखो, हम दोनों ही चयनकर्ता थे उस समय!' सलील ने हंसते हुए कहा, 'और आप तो चेयरमैन थे!' जिस पर चेतन बोले, 'तो अंगुलियां हम पर ही उठनी चाहिए (हंसते हुए)।'
विज्ञापन
विज्ञापन

'ऐसे टैलेंट को मौका नहीं देना अपराध है'
यह बातचीत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस भड़क उठे। लोगों ने दोनों पूर्व चयनकर्ताओं को संवेदनहीन और घमंडी बताया। कई यूजर्स ने लिखा, 'ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करना भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी गलती है।'  फैंस ने चेतन और सलील की टिप्पणी को असंवेदनशील बताया और बीसीसीआई और चयन समितियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अगर जलज को कभी मौका नहीं मिला, तो यह चयनकर्ताओं की नाकामी है, न कि खिलाड़ी की कमी।'

कुछ पूर्व क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया पर जलज का समर्थन कर चुके हैं। उनका कहना है कि 'भारत जैसे देश में जहां टैलेंट की कोई कमी नहीं, वहां ऐसे समर्पित खिलाड़ी को अनदेखा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।' आइए कुछ सोशल मीडिया रिएक्शंस देखते हैं...



घरेलू क्रिकेट के सबसे स्थायी ऑलराउंडर
38 वर्षीय जलज सक्सेना का घरेलू करियर किसी मिसाल से कम नहीं। उन्होंने 2005-06 सीजन में मध्यप्रदेश से डेब्यू किया था और बाद में 2016-17 में केरल टीम से जुड़ गए। पिछले साल उन्होंने केरल को रणजी फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2025-26 सीजन में उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से अपने पुराने साथियों के खिलाफ डेब्यू किया। उनके आंकड़े खुद उनकी काबिलियत बयां करते हैं। जलज ने अब तक 150 प्रथम श्रेणी मैचों में 7060 से ज्यादा रन और 484 विकेट झटके हैं। वह रणजी ट्रॉफी इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 7,000+ रन और 400+ विकेट लिए हैं। साथ ही, कपिल देव, मदन लाल और रवींद्र जडेजा के बाद वे चौथे भारतीय हैं जिनके पास 7,000 रन और 450 विकेट का डबल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed