Jalaj Saxena: जलज सक्सेना पर पूर्व चयनकर्ताओं की टिप्पणी से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़, जानें मामला
यह बातचीत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस भड़क उठे। लोगों ने दोनों पूर्व चयनकर्ताओं को संवेदनहीन और घमंडी बताया।

विस्तार

कॉमेंट्री के दौरान सलील अंकोला ने कहा, 'यह बहुत हैरान करने वाला है कि जलज जैसे खिलाड़ी ने कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेला।' इस पर चेतन शर्मा ने हंसते हुए जवाब दिया, 'सलील, आप ने कहा न हैरान करने वाला? तो याद रखो, हम दोनों ही चयनकर्ता थे उस समय!' सलील ने हंसते हुए कहा, 'और आप तो चेयरमैन थे!' जिस पर चेतन बोले, 'तो अंगुलियां हम पर ही उठनी चाहिए (हंसते हुए)।'
यह बातचीत जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस भड़क उठे। लोगों ने दोनों पूर्व चयनकर्ताओं को संवेदनहीन और घमंडी बताया। कई यूजर्स ने लिखा, 'ऐसे खिलाड़ी को नजरअंदाज करना भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी गलती है।' फैंस ने चेतन और सलील की टिप्पणी को असंवेदनशील बताया और बीसीसीआई और चयन समितियों पर निशाना साधते हुए कहा कि 'अगर जलज को कभी मौका नहीं मिला, तो यह चयनकर्ताओं की नाकामी है, न कि खिलाड़ी की कमी।'
कुछ पूर्व क्रिकेटर्स भी सोशल मीडिया पर जलज का समर्थन कर चुके हैं। उनका कहना है कि 'भारत जैसे देश में जहां टैलेंट की कोई कमी नहीं, वहां ऐसे समर्पित खिलाड़ी को अनदेखा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।' आइए कुछ सोशल मीडिया रिएक्शंस देखते हैं...
Jalaj saxena, his stats speak on his behalf. Yet ex selectors mocking him.
— Shivam Kumar Mishra (@Shivam_Analyst) October 16, 2025
From Madhya Pradesh to Kerala to now maharashtra, yet never got due respect that he deserves.
After all this the ex selectors sitting in the commentary panel mocking him.
They picked Jayant yadav instead
Still he didn't get a chance to play in Indian Test Cap 😞
— राकेश/ராகேஷ்/Raakesh🐦🚩 (@rdx98eshvar) October 16, 2025
Jalaj Saxena - One of the strongest pillar of Indian Cricket Team in domestic matches. pic.twitter.com/2ArOMykgkd
When they showed Jalaj Saxena's domestic stats one commentator said he has such great stats but it's surprising that he hasn't played for India and the other commentator replied
— Aditya Soni (@imAdsoni) October 15, 2025
"Surprisingly" both of us were the selectors and you were the chairman. pic.twitter.com/QvtzZEbWkG https://t.co/q8kHY6rkkv
Jalaj Saxena's father used to work in the Bhilai Steel Plant.
— AT10 (@Loyalsachfan10) October 15, 2025
He was born in Bhilai.
He came to Bhilai in March 2020 to meet his brother and got stuck due to the lockdown....
Can you name any famous Cricketer from Chhattisgarh?
pic.twitter.com/EBIvXW0GuI
38 वर्षीय जलज सक्सेना का घरेलू करियर किसी मिसाल से कम नहीं। उन्होंने 2005-06 सीजन में मध्यप्रदेश से डेब्यू किया था और बाद में 2016-17 में केरल टीम से जुड़ गए। पिछले साल उन्होंने केरल को रणजी फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। 2025-26 सीजन में उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से अपने पुराने साथियों के खिलाफ डेब्यू किया। उनके आंकड़े खुद उनकी काबिलियत बयां करते हैं। जलज ने अब तक 150 प्रथम श्रेणी मैचों में 7060 से ज्यादा रन और 484 विकेट झटके हैं। वह रणजी ट्रॉफी इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 7,000+ रन और 400+ विकेट लिए हैं। साथ ही, कपिल देव, मदन लाल और रवींद्र जडेजा के बाद वे चौथे भारतीय हैं जिनके पास 7,000 रन और 450 विकेट का डबल है।