सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Bangladesh Players Attacked After 3-0 ODI Defeat To Afghanistan, Mohammad Naim Urges Fans

BAN vs AFG: बांग्लादेशी क्रिकेटरों पर जानलेवा हमला! इस खिलाड़ी ने सुनाई घटना, लिखा- नफरत नहीं, प्यार चाहते हैं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 17 Oct 2025 08:54 AM IST
विज्ञापन
सार

बांग्लादेश क्रिकेट के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ हार सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि आत्ममंथन का समय है। टीम जब देश लौटी, तो खिलाड़ियों का स्वागत तालियों से नहीं बल्कि हूटिंग और गुस्से से भरे नारों से हुआ। मोहम्मद नईम का संदेश सिर्फ बांग्लादेश के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के खेल प्रेमियों के लिए एक सबक है।

Bangladesh Players Attacked After 3-0 ODI Defeat To Afghanistan, Mohammad Naim Urges Fans
बांग्लादेश की टीम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 की करारी हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर उनके ही देशवासियों का गुस्सा टूट पड़ा। मेहदी हसन मिराज की कप्तानी में उतरी टीम को पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट, फिर 81 रन और अंत में 200 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की सबसे शर्मनाक सीरीज हार मानी जा रही है। हालांकि, इस वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था।
Trending Videos

खिलाड़ियों की गाड़ियों पर हमला
टीम जब देश लौटी, तो खिलाड़ियों का स्वागत तालियों से नहीं बल्कि हूटिंग और गुस्से से भरे नारों से हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को बुरी तरह ट्रोल किया गया और यहां तक कि कुछ खिलाड़ियों की गाड़ियों पर पत्थर भी फेंके गए। इस घटना के बाद माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

मोहम्मद नईम का भावुक पोस्ट
इन घटनाओं से आहत बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ मैदान में खेलने नहीं उतरते, बल्कि अपने सीने पर देश का नाम लेकर उतरते हैं। लाल-हरे झंडे का रंग सिर्फ हमारी जर्सी पर नहीं, बल्कि हमारे खून में बसता है। हर रन, हर बॉल, हर सांस में हम उस झंडे को गर्व दिलाने की कोशिश करते हैं।'

नईम ने लिखा, 'हार-जीत खेल का हिस्सा है। लेकिन आज जिस तरह हमारे वाहनों पर हमला हुआ, वह दिल तोड़ने वाला है। हम इंसान हैं, गलती हो सकती है, लेकिन हमने कभी देश के लिए मेहनत में कमी नहीं की। हमें आलोचना से नहीं डर, पर नफरत से दर्द होता है।'

'नफरत नहीं, प्यार दो', नईम का संदेश
नईम ने अपने पोस्ट के अंत में कहा, 'हम सभी एक ही झंडे के बच्चे हैं। चाहे जीतें या हारें, यह लाल-हरा झंडा हमारे गर्व का प्रतीक है, गुस्से का नहीं। हम फिर लड़ेंगे, फिर उठेंगे... देश के लिए, आप सभी के लिए, और इस झंडे के लिए।' नईम का यह पोस्ट 15 अक्तूबर की रात का है। 14 अक्तूबर को सीरीज का अंत हुआ था। ऐसे में यह घटना भी 15 अक्तूबर की बताई जा रही है।


अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत
यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को किसी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इस जीत ने अफगानिस्तान की टीम का मनोबल बढ़ाया है और उनकी 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी मजबूती दी है। यह सीरीज एशियाई क्रिकेट में अफगानिस्तान के उभरते दबदबे की झलक भी देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed