सब्सक्राइब करें

कौन हैं रिवाबा जडेजा: क्रिकेटर की पत्नी अब गुजरात सरकार में संभालेंगी मंत्री पद, जामनगर उत्तर से हैं विधायक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 17 Oct 2025 04:06 PM IST
सार

रिवाबा ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जिसमें रिवाबा जडेजा भी शामिल हैं।

विज्ञापन
Who is Rivaba Jadeja Cricketer Ravindra Jadeja wife to take oath as Gujarat Minister MLA from Jamnagar North
रिवाबा जडेजा - फोटो : ANI
गुजरात में नए मंत्रिपरिषद का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्वी रिवाबा जडेजा को भी मंत्रीपरिषद में जगह मिली है। जामनगर उत्तर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाली रिवाबा पहली बार विधायक बनी थीं और उन्होंने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। अब उन्हें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री बनाया गया है। 


रिवाबा ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जिसमें रिवाबा जडेजा भी शामिल हैं। मालूम हो कि गुरुवार को गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर मंत्रिपरिषद के अन्य सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। 
Trending Videos
Who is Rivaba Jadeja Cricketer Ravindra Jadeja wife to take oath as Gujarat Minister MLA from Jamnagar North
रवींद्र और रिवाबा - फोटो : ANI
रिवाबा के बारे में जानिए 
रिवाबा क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं। दो नवंबर 1990 को रिवाबा का जन्म राजकोट में हुआ। पिता हरदेव सिंह सोलंकी और मां प्रफुल्लबा सोलंकी हैं। रिवाबा और रवींद्र जडेजा की एक बेटी है। रिवाबा ने 2006 में स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर से 10वीं, आत्मीय कॉलेज से 2011 में डिप्लोमा इन मैकेनिकल, 2015 में जीटीयू अहमदाबाद से बीई मैकेनिकल की पढ़ाई की है। रिवाबा को 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से टिकट दिया था। वह चुनाव भी जीत गईं और भाजपा की विधायक बनीं। रिवाबा जडेजा विधायक बनने से पहले से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं। वह श्री मातृशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट नाम से एक एनजीओ भी चलाती हैं जो कमजोर महिलाओं की मदद करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Who is Rivaba Jadeja Cricketer Ravindra Jadeja wife to take oath as Gujarat Minister MLA from Jamnagar North
रिवाबा जडेजा - फोटो : ANI
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं रिवाबा?
रिवाबा के पास कुल 97 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। इनमें 75.18 करोड़ रुपये की चल तो 22 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति शामिल है। रिवाबा के पास बड़े बंग्ले हैं। इसके अलावा करीब एक करोड़ रुपये के गहने हैं। इसमें सोना, चांदी, हीरे के गहने शामिल हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ते वक्त चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में रिवाबा ने बताया था कि उनके पास कुल 34.80 लाख रुपये के सोने के गहने हैं। इसके अलावा 14.80 लाख रुपये के डायमंड और आठ लाख रुपये की सिल्वर ज्वैलरी है। रवींद्र के पास 23.43 लाख रुपये के सोने के गहने हैं।
Who is Rivaba Jadeja Cricketer Ravindra Jadeja wife to take oath as Gujarat Minister MLA from Jamnagar North
रिवाबा और रवींद्र - फोटो : ANI
कैसे मिले थे रिवाबा और रवींद्र? 
रिवाबा और रवींद्र जडेजा की बहन नैना दोनों दोस्त थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015 में एक बार नैना और रिवाबा घर पहुंचे तो रवींद्र भी मौजूद थे। ये रवींद्र और रिवाबा की पहली मुलाकात थी। नैना ने दोनों को एक-दूसरे से मिलवाया था। पहली मुलाकात में ही रवींद्र अपना दिल रिवाबा को दे बैठे थे। फिर क्या था... चट मंगनी और पट ब्याह। मुलाकात के करीब तीन महीने बाद ही दोनों की सगाई भी हो गई। दोनों ने जल्द ही शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही रिवाबा ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम निध्याना रखा है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed