सब्सक्राइब करें

Rohit-Kohli: '2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे विराट और रोहित', इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार का दावा, जानें क्या कहा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 17 Oct 2025 02:55 PM IST
सार

हेड ने कहा, 'दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। विराट शायद अब तक के सबसे महान व्हाइट-बॉल क्रिकेटर हैं और रोहित भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं। रोहित के खिलाफ खेलते हुए हमेशा मजा आता है।'

विज्ञापन
Travis Head Expects Virat Kohli And Rohit Sharma To Play Till 2027 ODI World Cup
रोहित-कोहली - फोटो : ANI
ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर ट्रेविस हेड ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट के दो महान सफेद गेंद के खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले मीडिया से बात करते हुए हेड ने कहा कि वह पूरी शर्त लगाकर कह सकते हैं कि दोनों खिलाड़ी दो साल बाद भी मैदान पर दिखाई देंगे।


हेड ने कहा, 'दोनों शानदार खिलाड़ी हैं। विराट शायद अब तक के सबसे महान व्हाइट-बॉल क्रिकेटर हैं और रोहित भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं। रोहित के खिलाफ खेलते हुए हमेशा मजा आता है। मैं बतौर ओपनर उनकी बल्लेबाजी को बहुत सम्मान देता हूं। मुझे नहीं लगता कि वे इतनी जल्दी संन्यास लेंगे।'
Trending Videos
Travis Head Expects Virat Kohli And Rohit Sharma To Play Till 2027 ODI World Cup
ट्रेविस हेड - फोटो : PTI
'रोहित को करीब से देखने का मौका नहीं मिला'
ट्रेविस हेड ने बताया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के खिलाफ कई बार खेला है, लेकिन कभी व्यक्तिगत रूप से बातचीत का मौका नहीं मिला। हेड ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने रोहित को हमेशा दूर से ही देखा है। वह जिस अंदाज़ में खेलते हैं, वह बेहद सहज और सकारात्मक है। हमने कई बार एक-दूसरे के खिलाफ खेला है, लेकिन कभी बातचीत नहीं हुई। उम्मीद है, भविष्य में वह मौका जरूर मिलेगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि वह अभी कुछ साल और खेलेंगे, और अगर मौका मिला तो शायद हम साथ खेल भी सकें। मैं उनके गेम अप्रोच की बहुत तारीफ करता हूं। वह खेल को सही भावना से खेलते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Travis Head Expects Virat Kohli And Rohit Sharma To Play Till 2027 ODI World Cup
ट्रेविस हेड - फोटो : ICC-X
'ग्रीन की चोट एशेज से पहले सतर्कता का कदम'
ट्रेविस हेड से जब उनके साथी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के टीम से बाहर होने पर पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एहतियातन कदम है ताकि वह आने वाली एशेज सीरीज से पहले फिट रह सकें। उन्होंने कहा, 'ग्रीन बिल्कुल ठीक हैं, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने का फैसला लिया है। यह किसी गंभीर चोट की वजह से नहीं, बल्कि एशेज की तैयारी को ध्यान में रखकर किया गया है।'

उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है। उन्होंने कहा,'कभी-कभी खिलाड़ियों को लंबी सीरीज़ से पहले ब्रेक देना ज़रूरी होता है। दुर्भाग्य से ग्रीन इस सीरीज़ में हमारे साथ नहीं होंगे, लेकिन यह एशेज की तैयारियों को प्रभावित नहीं करेगा।'
Travis Head Expects Virat Kohli And Rohit Sharma To Play Till 2027 ODI World Cup
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : PTI
'भारत के खिलाफ सीरीज हमेशा रोमांचक होती है'
आगामी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर हेड ने कहा कि दोनों टीमों के बीच हमेशा जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ खेलना हमेशा एक बड़ा चैलेंज होता है। उनकी टीम बहुत मजबूत है और हर सीरीज का स्तर बेहद ऊंचा रहता है। इस बार भी ऐसा ही होगा। यह हमारे समर (गर्मियों) की शानदार शुरुआत होगी।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed