सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   In Rohit-Kohli Presence, Shubman Gill Will Grow As A Leader: Axar Patel

IND vs AUS: 'रोहित-कोहली के रहते और मजबूत कप्तान बनेंगे शुभमन', वनडे सीरीज से पहले अक्षर पटेल का बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पर्थ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 17 Oct 2025 02:29 PM IST
विज्ञापन
सार

अक्षर ने कहा, 'गिल के लिए यह एकदम सही माहौल है। रोहित भाई और विराट भाई दोनों साथ हैं। दोनों ही कप्तान रह चुके हैं, इसलिए वे गिल को महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं। इससे उनकी कप्तानी की ग्रोथ और भी बेहतर होगी।'

In Rohit-Kohli Presence, Shubman Gill Will Grow As A Leader: Axar Patel
कोहली, गिल और रोहित - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी दिग्गजों की मौजूदगी से नव-नियुक्त कप्तान शुभमन गिल को अपनी कप्तानी को निखारने में जबरदस्त मदद मिलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले अक्षर ने शुक्रवार को यह बात कही। गिल को हाल ही में भारत की वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह कमान संभाली है, जिन्होंने इसी साल मार्च में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी।
Trending Videos


अक्षर ने कहा, 'गिल के लिए यह एकदम सही माहौल है। रोहित भाई और विराट भाई दोनों साथ हैं। दोनों ही कप्तान रह चुके हैं, इसलिए वे गिल को महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं। इससे उनकी कप्तानी की ग्रोथ और भी बेहतर होगी।' उन्होंने यह भी कहा कि गिल अब तक अपने कप्तानी कार्यकाल में बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे हैं, जो उनके आत्मविश्वास और संतुलन को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

'रोहित-कोहली दिख रहे हैं पूरी तरह तैयार'
मार्च के बाद पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। लेकिन अक्षर का कहना है कि दोनों पहले की तरह ही फिट और फोकस्ड हैं।

उन्होंने कहा, 'ट्रेविस (हेड) ने भी कहा कि वे दोनों वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। वे जानते हैं कि मैच से पहले खुद को कैसे तैयार करना है। वे बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास कर रहे थे और अब पूरी तरह तैयार लग रहे हैं। नेट्स में उनका टाइमिंग और फिटनेस दोनों शानदार दिखी।'

'अब बात पिच की नहीं, रणनीति की होती है'
अक्षर पटेल ने आगे कहा कि अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों को लेकर नहीं, बल्कि रणनीति पर ज्यादा ध्यान देती है। उन्होंने कहा, '2015 में जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया था, तब बातचीत पिच, बाउंस और कंडीशंस पर होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। तब हम यहाँ कम खेलते थे, अब हम नियमित रूप से खेलने लगे हैं। अब हम सोचते हैं कि रन कहाँ से निकाले जा सकते हैं, किस रणनीति से खेलना है। अब चर्चा ‘पिच कैसी है’ पर नहीं बल्कि ‘रणनीति क्या होगी’ पर होती है।'

'जडेजा की जगह खेलना चुनौती, लेकिन मैं तैयार हूं'
इस सीरीज में अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया है, और वे इस मौके को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'मैं इस सीरीज को लेकर बहुत आत्मविश्वासी हूं। एशिया कप में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था, बल्ले और गेंद दोनों से। अब काफी समय बाद, 2022 टी20 विश्व कप के बाद, मैं ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा मौका है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed