Bihar Accident: ड्यूटी पर जा रहे व्यक्ति को गैस लोड ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत; चालक फरार
Bihar News: एसएचओ सरैया सुभाष मुखिया ने बताया कि गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
विस्तार
मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एनएच-722 स्थित सरैया चौक के पास वाया नदी पुल पर सीएनजी गैस सिलेंडर लदे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार सरकारी आदेशपाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतक की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय में पदस्थापित आदेशपाल श्यामनंदन पासवान (58 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह अपने मारवा पाकर स्थित घर से स्कूल ड्यूटी के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई।
पढे़ं: पैतृक गांव पहुंचा शहीद जवान का शव, सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी अंजू देवी भी मारवा पाकर मध्य विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एसकेएमसीएच भेज दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।
एसएचओ सरैया सुभाष मुखिया ने बताया कि गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।