Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने राजबल्लभ यादव को बताया अपराधी, कहा- ऐसे लोगों की बातों को नहीं देता तवज्जो
Bihar Politics News: तेज प्रताप यादव ने पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कह कि राजबल्लभ यादव जैसे लोगों को मैं जानता तक नहीं हूं और न ही उनकी बातों को तवज्जो देता हूं। वे अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं।

विस्तार

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने की इच्छा जताई, लेकिन चंद्रग्रहण के कारण सूतक लगने से दर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने इस पर अफसोस भी जताया।
कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कह कि राजबल्लभ यादव जैसे लोगों को मैं जानता तक नहीं हूं और न ही उनकी बातों को तवज्जो देता हूं। वे अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, इसी कारण उन्हें पहले ही राजद से निकाला जा चुका है। ऐसे लोगों का बिहार की राजनीति में कोई स्थान नहीं है।
पढे़ं: कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा, बुलाई महापंचायत; जानें क्यों
दरअसल, एक दिन पहले राजबल्लभ यादव ने राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव तथा तेज प्रताप यादव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राजबल्लभ ने राजश्री को “जर्सी गाय” कह दिया था, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। इसी विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप यादव ने राजबल्लभ को अपराधी बताते हुए कड़ा जवाब दिया और कहा कि पार्टी पहले ही उनकी छवि को देखते हुए कार्रवाई कर चुकी है।