{"_id":"6974ccd0656f588aab07594c","slug":"muzaffarpur-bihar-news-tractor-went-out-of-control-entered-a-house-accused-driver-tied-to-tree-and-beaten-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-3877301-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: घर में जा घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, हादसे में तीन लोग घायल; गुस्साए लोगों ने चालक को पेड़ से बांधकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: घर में जा घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, हादसे में तीन लोग घायल; गुस्साए लोगों ने चालक को पेड़ से बांधकर पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरपुर
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर घर में घुस गया, जिससे अफरातफरी मच गई और तीन लोग घायल हो गए। चालक के नशे में होने का आरोप है, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर में जा घुसा बेकाबू ट्रैक्टर, नशे में था चालक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर सीधे एक घर में जा घुसा। घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ इलाके की बताई जा रही है, जहां अचानक हुई इस दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
Trending Videos
घर में मौजूद लोगों में मची भगदड़
ट्रैक्टर के घर में घुसते ही वहां मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे घर को भी नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल परिवार ने सुनाई आपबीती
घटना को लेकर घर के सदस्य संजीत पासवान ने बताया कि शाम के समय वे अपने परिवार के साथ घर में नाश्ता कर रहे थे। तभी अचानक एक ट्रैक्टर घर के अंदर घुस आई। इस टक्कर से उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया और उनकी पत्नी व दो बच्चों को चोटें आईं। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में था, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई।
पढ़ें- Bihar : जलाकर हत्या या सड़क पर आत्महत्या? इतनी बड़ी घटना 6 दिन बाद क्यों आई सामने, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट
स्थानीय लोगों में नाराजगी, चालक से मारपीट
घटना के बाद इलाके के लोगों में नाराजगी देखी गई। गुस्साए लोगों ने चालक को पकड़कर पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई की। बाद में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद चालक को हिरासत में लिया गया।
पूरे मामले में अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि एक ट्रैक्टर के घर में घुसने की सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों द्वारा चालक के नशे में होने की बात कही जा रही है। चालक को थाने लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, हालांकि घर को नुकसान पहुंचा है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन