Bihar: मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, चैंबर में घुसे सनकी युवक ने मचाया हड़कंप
Bihar: मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में एक सनकी युवक ने अधिवक्ता राजू शुक्ला के चैंबर में घुसकर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिवक्ताओं ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इसपर बार एसोसिएशन ने नाराजगी जताई।
विस्तार
मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक सनकी युवक ने एक अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले की सूचना मिलते ही पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और सैकड़ों अधिवक्ता मौके पर जमा हो गए।
घायल अधिवक्ता की पहचान क्रिमिनल अधिवक्ता राजू शुक्ला के रूप में हुई है। हमले में उनके सिर में गंभीर चोट आई है। साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें आनन-फानन में वकालतखाना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया गया।
जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर के समय की है। अधिवक्ता राजू शुक्ला वकालतखाना स्थित चैंबर संख्या 19-ए में अपने दैनिक कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान एक लगभग 25 वर्षीय युवक चैंबर में घुस आया और बिना किसी कारण उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई के बाद कोर्ट परिसर में तैनात पुलिस के हवाले कर दिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हमलावर की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अधिवक्ता पर हमला किस कारण से किया गया।
पढे़ंं: समस्तीपुर-बरौनी ट्रैक पर छह ट्रेनें घंटों फंसी, ऑटोमैटिक सिग्नल हुआ फेल; 9 किलोमीटर का सफर ढाई घंटे में
घायल अधिवक्ता राजू शुक्ला ने बताया कि वे चैंबर के बाहर गेट पर धूप सेक रहे थे, तभी युवक उनके पास आया और बदतमीजी करने लगा। युवक ने कहा कि “तुम मुझे नहीं पहचानते हो?”, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वे उसे नहीं जानते। इसके बाद युवक ने कहा कि “पूरा जिला मुझे जानता है” और अचानक हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि न तो वह युवक उनका मुवक्किल है और न ही पहले कभी उनसे उसकी मुलाकात हुई है।
घटना को लेकर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव सचितानंद सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। अधिवक्ता के चैंबर में इस तरह का हमला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। इससे अधिवक्ताओं में असुरक्षा की भावना पैदा हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई नहीं की गई, तो बार एसोसिएशन आगे की रणनीति पर विचार करेगा।