{"_id":"681b80ba31c1eba8ca0dd89d","slug":"railway-special-train-will-run-between-new-delhi-bhagalpur-and-amritsar-saharsa-extension-operating-trains-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Railway: नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Railway: नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, हाजीपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 07 May 2025 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार
Special Train: नई दिल्ली-भागलपुर और अमृतसर-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। साथ ही मुजफ्फरपुर और आनंद विहार के मध्य चलाई जा रही तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है।

स्पेशल ट्रेन
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में और दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है।
विज्ञापन
Trending Videos
गाड़ी संख्या 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल (डीडीयू-पटना-किउल-जमालपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल 11 मई से 09 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को नई दिल्ली से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे डीडीयू, 07.30 बजे पटना एवं 10.40 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 13.30 भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04067 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल 12 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 17.15 बजे किउल, 20.45 बजे पटना एवं अगले दिन 01.10 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 14.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी संख्या 04618/04617 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-छपरा- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04618 अमृतसर-सहरसा स्पेशल 12 मई से 08 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को अमृतसर से 20.10 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे बरौनी सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 02.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04617 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 14 मई से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को सहरसा से 04.40 बजे खुलकर 08.00 बजे बरौनी, 10.10 बजे हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 14.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस के समय में हुआ बड़ा बदलाव, जानें ताजा अपडेट
इसके साथ यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर आनंद विहार और मुजफ्फरपुर के मध्य चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अवधि में विस्तार निम्नानुसार किया जा रहा है।
गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल- इसका परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 16 मई से 27 जून, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी>
गाड़ी सं. 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर क्लोन स्पेशल- इसका परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 17 मई से 28 जून, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 04030 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल- वर्तमान में इस स्पेशल का परिचालन 17 मई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 20 मई से 08 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल- वर्तमान में इस स्पेशल का परिचालन 18 मई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 21 मई से 09 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 04018 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल- वर्तमान में इस स्पेशल का परिचालन 29 मई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 05 जून से 10 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक गुरुवार चलायी जाएगी।
गाड़ी सं. 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल- वर्तमान में इस स्पेशल का परिचालन 30 मई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को की जा रही है। इसका परिचालन विस्तार करते हुए इसे अब 06 जून से 11 जुलाई, 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार चलायी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ट्रैक्शन तार से अचानक निकलने लगी चिंगारी, डेहरी जंक्शन पर दो घंटे रुकी रही वंदे भारत एक्सप्रेस
गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-खगड़िया-राजगीर स्पेशल का परिचालन मई माह में प्रत्येक गुरुवार को रद्द
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर नटेसर-तिलैया-नवादा-किउल-जमालपुर-मुंगेर के रास्ते राजगीर और खगड़िया के मध्य गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-खगड़िया-राजगीर स्पेशल का परिचालन 06.05.2025 से 31.05.2025 तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को करने की प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी थी। अब रेल प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि तकनीकी कारणों से गाड़ी सं. 03266/03265 राजगीर-खगड़िया-राजगीर स्पेशल का परिचालन मई माह के प्रत्येक गुरुवार अर्थात 08, 15, 22 एवं 29 मई, 2025 को रद्द रहेगी।