{"_id":"686a8a662349630a5709dbeb","slug":"vaishali-bihar-news-father-who-went-to-his-daughter-house-was-shot-dead-bihar-news-bihar-police-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3138471-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News : बेटी की ससुराल के दरवाजे पर पिता के सीने-सिर में गोली मारी; समधियाने में समधी की हत्या क्यों?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News : बेटी की ससुराल के दरवाजे पर पिता के सीने-सिर में गोली मारी; समधियाने में समधी की हत्या क्यों?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाजीपुर
Published by: आदित्य आनंद
Updated Sun, 06 Jul 2025 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार
Crime in Bihar : हत्याओं का सिलसिला नहीं रुक रहा है। पुलिस का कोई डर अपराधियों में नहीं है। इस बार बेटी की ससुराल के दरवाजे पर बाइक सवार अपराधियों ने पिता को सीने और सिर में गोली मारकर जान ले ली। घटना पटना से सटे वैशाली के महनार की है।

घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती हुई पुलिस टीम।
विस्तार
बिहार के वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के लावापुर गांव में बेटी के ससुराल गए एक पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह घटना पैसों के लेनदेन के विवाद को लेकर हुई है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेंद्र झा के रूप में हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
घटना बेटी के ससुराल के दरवाजे पर हुई। बताया गया है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने सुरेंद्र झा के सिर और सीने में दो गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए, लेकिन तब तक अपराधी मौके से फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार और थाना अध्यक्ष वेदानंद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से दो खाली कारतूस बरामद किए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैसों के विवाद में हुई हत्या
जानकारी के अनुसार, मृतक के पुत्र ने बेटी के ससुराल से कुछ पैसे लिए थे। इस मामले को लेकर पिछले दिनों पंचायत भी हुई थी, जिसमें पैसे लौटाने की बात तय हुई थी। सुरेंद्र झा आज मुजफ्फरपुर से वही पैसे लौटाने के लिए लावापुर पहुंचे थे। पैसे देकर जैसे ही वह अपनी बेटी के घर के दरवाजे पर आए, तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पहुंचे और उन्हें गोली मार दी।
एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी पंचायत हुई थी। एसडीपीओ ने भरोसा दिलाया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
घटनास्थल पर पुलिस की जांच।