{"_id":"686cf7f7e4bbbac1040bf507","slug":"bihar-news-mobile-snatched-from-an-elderly-man-crossing-nh-31-mob-tied-the-thief-to-a-pole-and-beat-him-up-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: एनएच-31 पार कर रहे बुजुर्ग से मोबाइल झपटमारी, भीड़ ने चोर को पोल से बांधकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: एनएच-31 पार कर रहे बुजुर्ग से मोबाइल झपटमारी, भीड़ ने चोर को पोल से बांधकर पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेगूसराय
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 08 Jul 2025 04:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar: घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोर को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को थाने लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की गिरफ्त में चोर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में एक युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने पोल से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहियानगर गुमटी के पास की बताई जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार अझौर गांव निवासी बुजुर्ग रामचंद्र दास किसी काम से बेगूसराय न्यायालय गए थे। कोर्ट से लौटते वक्त वह ई-रिक्शा से उतरकर एनएच-31 पार कर रहे थे। तभी पीछे से एक युवक उनका मोबाइल झपटकर भागने लगा। शोर मचाने पर बुजुर्ग गिरकर घायल हो गए, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर युवक को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों ने चोर को पकड़कर सड़क किनारे एक पोल में हाथ पीछे करके गमछे और रस्सी से बांध दिया। इसके बाद भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक की पहचान राजा मल्लिक, पोखरिया निवासी, के रूप में हुई है।
पढ़ें: 10 जुलाई को रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 27वीं बैठक, गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे मुख्य अतिथि
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चोर को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को थाने लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि छीना गया मोबाइल उसने अपने साथी को दे दिया था, जो मौके से फरार हो गया। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
पीड़ित रामचंद्र दास ने बताया कि उनके जेब से मोबाइल छीनकर आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था। भीड़ की मदद से उसे पकड़ लिया गया। इस घटना के बाद नगर थाना क्षेत्र में बढ़ती झपटमारी और चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्ती और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।