सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar News munger Foundation stone and inauguration of 327 schemes Mother Dairy and Biogas plant to be opened

Bihar News: मुंगेर को बड़ी सौगात; 30 शैय्या अस्पताल का उद्घाटन, 17 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का मिला तोहफा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Sun, 14 Sep 2025 04:18 PM IST
विज्ञापन
सार

Munger News: मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड को आज बड़ी सौगात मिली। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 30 शैय्या वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया और 17 हजार करोड़ की लागत से जुड़ी 327 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

Bihar News munger Foundation stone and inauguration of 327 schemes Mother Dairy and Biogas plant to be opened
मुंगेर में विकास का महापैकेज : केंद्रीय मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने 327 योजनाओं का किया शुभारंभ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंगेर के बरियारपुर प्रखंड में 7.69 करोड़ की लागत से बने 30 शैय्या वाले नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन रविवार को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रिमोट और फीता काटकर किया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य, ऊर्जा, नगर विकास एवं आवास और पंचायती राज विभाग से जुड़ी कुल 327 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। इनमें 83 योजनाओं का उद्घाटन और 244 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन पर करीब 17,976 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
loader
Trending Videos


स्वास्थ्य केंद्र से मिलेगा फायदा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बरियारपुर में बने इस स्वास्थ्य केंद्र में अब विभिन्न प्रकार की जांचें होंगी और मरीजों को 254 तरह की दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे स्थानीय लोगों को इलाज और जांच के लिए मुंगेर शहर नहीं जाना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


डेयरी और बायोगैस प्लांट की घोषणा
ललन सिंह ने बताया कि जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से मदर डेयरी का मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया जाएगा। इसके लिए मदर डेयरी को 14 एकड़ जमीन दी गई है। यह यूनिट मुंगेर, बांका, भागलपुर, लखीसराय और जमुई जिले के किसानों से दूध एकत्र करेगी। गांव-गांव में सहकारी समितियां बनाई जाएंगी। यहां से दूध एकत्र कर विभिन्न डेयरी उत्पाद तैयार किए जाएंगे।

इसके अलावा, एक बायोगैस प्लांट भी लगाया जाएगा, जिसके लिए किसानों से गोबर खरीदा जाएगा। इस गोबर से ऊर्जा तैयार कर डेयरी प्लांट का संचालन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अक्टूबर के पहले सप्ताह में इसका शिलान्यास करेंगे।

विकास योजनाओं पर उप मुख्यमंत्री का बयान
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में मरीन ड्राइव निर्माण कार्य और लगभग 4000 करोड़ रुपये की अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुंगेर से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे सहित कई हाईवे प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा मोकामा से मुंगेर एक्सप्रेस-वे को स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें मोकामा से सूर्यगढ़ा तक फोर लेन और सूर्यगढ़ा से मुंगेर तक सिक्स लेन सड़क बनाई जाएगी। हल्दिया-रक्सौल सड़क को भी सिक्स लेन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : क्यों NDA को धमकी दे रहे जीतन राम मांझी? बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पद भी छोड़ेंगे!

कार्यक्रम में मौजूद रहे कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी
इस मौके पर भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पीणीकर, एसपी सैयद इमरान मसूद, सिविल सर्जन डॉ. रामप्रवेश सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उद्घाटन को देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: '20 सीटें नहीं दी तो 100 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी'- मांझी का एलान, एनडीए में भूचाल




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed