{"_id":"68c6baba33080e152908ab5e","slug":"humanity-shamed-the-body-of-the-youth-remained-lying-all-night-people-got-angry-on-the-sluggishness-of-the-p-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: पुलिस की बड़ी लापरवाही, लास देखकर भागी टीम; अगले दिन निकाला गया शव तो लोगों में दिखा गुस्सा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: पुलिस की बड़ी लापरवाही, लास देखकर भागी टीम; अगले दिन निकाला गया शव तो लोगों में दिखा गुस्सा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शेखपुरा
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Sun, 14 Sep 2025 06:24 PM IST
सार
Sheikhpura News: शेखपुरा में पुलिस की लापरवाही ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। डंपिंग यार्ड में मिले शव को देखकर पुलिस मौके से लौट गई और अगले दिन ग्रामीणों की मदद से शव निकाला गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
विज्ञापन
इंसानियत शर्मसारः रातभर पड़ा रहा युवक का शव, पुलिस की सुस्ती पर भड़के लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार के शेखपुरा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। टाउन थाना क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ले के पास डंपिंग यार्ड में एक शव मिलने की सूचना पर शनिवार को पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन शव निकालने के बजाय वहां से लौट गई। इस पर स्थानीय लोगों ने कड़ा आक्रोश जताया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2–3 बजे एक चरवाहे ने बकरी चराते समय शव को देखा और लोगों को जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया। लेकिन अंधेरा होने का हवाला देते हुए कहा कि शव अगले दिन निकाला जाएगा। इससे गुस्साए लोग रातभर पुलिस के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। रविवार सुबह पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पाई।
मृतक की पहचान
शव की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव निवासी विजय शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रूप में हुई। युवक सात दिन पहले घर से बिना बताए निकला था और तभी से लापता था। परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की। शव मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : क्यों NDA को धमकी दे रहे जीतन राम मांझी? बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पद भी छोड़ेंगे!
लापरवाही पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव कई दिनों से पड़ा था, जिससे तेज बदबू आने लगी थी। लोगों ने आरोप लगाया कि महज 25-30 मीटर ऊंचाई पर पड़े शव को निकालने के बजाय पुलिस पल्ला झाड़कर भाग गई। नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि शाम होने के कारण शव को अगले दिन निकाला गया। अब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंगेर को बड़ी सौगात; 30 शैय्या अस्पताल का उद्घाटन, 17 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का मिला तोहफा
Trending Videos
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मुआयना किया। लेकिन अंधेरा होने का हवाला देते हुए कहा कि शव अगले दिन निकाला जाएगा। इससे गुस्साए लोग रातभर पुलिस के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे। रविवार सुबह पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक की पहचान
शव की पहचान बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव निवासी विजय शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार के रूप में हुई। युवक सात दिन पहले घर से बिना बताए निकला था और तभी से लापता था। परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की। शव मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi : क्यों NDA को धमकी दे रहे जीतन राम मांझी? बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री पद भी छोड़ेंगे!
लापरवाही पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि शव कई दिनों से पड़ा था, जिससे तेज बदबू आने लगी थी। लोगों ने आरोप लगाया कि महज 25-30 मीटर ऊंचाई पर पड़े शव को निकालने के बजाय पुलिस पल्ला झाड़कर भाग गई। नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि शाम होने के कारण शव को अगले दिन निकाला गया। अब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: मुंगेर को बड़ी सौगात; 30 शैय्या अस्पताल का उद्घाटन, 17 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का मिला तोहफा