Bihar: मुंगेर में दर्दनाक घटना, दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में कोहराम
मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर दुर्गा स्थान के पास एक विवाहिता रंजू देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार
कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर दुर्गा स्थान के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रंजू देवी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही कासिम बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के मुताबिक, रंजू देवी की शादी 8 मई 2017 को हुई थी। उनके पति केशव कुमार कुरियर कंपनी में काम करते हैं और इसी से परिवार का भरण-पोषण होता था। दंपति के दो बच्चे हैं—7 साल की बेटी अंशिका और 5 साल का बेटा बीयान। पत्नी की मौत के बाद पति और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं।
पढे़ं: घर में अकेले थे दोनों…शाम पंखे से झूलते मिले नाबालिग प्रेमी-युगल; पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुटी
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार सुबह जब घरवालों ने कमरे का दरवाजा खोला तो रंजू देवी फंदे से लटकी मिलीं। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पति सहित परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है।