सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   begusarai encroachment removal bulldozer action lohia nagar railway gate nh 31 lathicharge protest

Bihar: अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बवाल, पुलिस-प्रशासन पर रोड़ेबाजी, लाठीचार्ज से माहौल तनावपूर्ण

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बेगूसराय Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 02 Dec 2025 08:37 PM IST
सार

बेगूसराय के लोहियानगर रेलवे गुमटी के पास एनएच-31 पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भारी बवाल हो गया। प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर पहुंची तो अतिक्रमणकारियों ने जोरदार विरोध किया और पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

विज्ञापन
begusarai encroachment removal bulldozer action lohia nagar railway gate nh 31 lathicharge protest
बेगूसराय में बुलडोज़र एक्शन पर बवाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेगूसराय में लोहियानगर रेलवे गुमटी के पास एनएच-31 पर मंगलवार को अचानक हालात तनावपूर्ण हो गए, जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन और स्थानीय अतिक्रमणकारियों के बीच भिड़ंत हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ समय के लिए सड़क रणक्षेत्र में बदल गई। काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने हालात को काबू में किया।
Trending Videos


कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों ने जोरदार विरोध किया और पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं और पुरुष ईंट-पत्थर लेकर विरोध करते दिख रहे हैं, जबकि पुलिस एक युवक को खींचकर ले जाती दिखाई दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दरअसल, नई सरकार के गठन और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद बिहार में बुलडोजर एक्शन तेज हुआ है। इसी कड़ी में बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लोहियानगर से जेल गेट तक एनएच-31 और रेलवे लाइन किनारे बसे सैकड़ों झोपड़पट्टियों और दुकानों को जेसीबी से तोड़ दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, तीन दशक से अधिक समय से लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से झोपड़ियां और दुकानें बनाकर रह रहे थे। इन्हें खाली कराने के लिए डीएम तुषार सिंगला के नेतृत्व में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई में उतरी। दो जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहा। विरोध करने वालों में कई महिलाएं रोते हुए दिखाई दीं। उनका कहना है कि प्रशासन ने उन्हें समय नहीं दिया, न ही नोटिस जारी किया, इसलिए वे विरोध कर रही थीं।

पढे़ं: कैमूर में दो सगे भाई-बहन की संदिग्ध मौत, इलाके में सनसनी; परिजनों ने नौ लोगों पर हत्या का लगाया आरोप 

हंगामे और रोड़ेबाजी के बीच भी प्रशासन ने कार्रवाई जारी रखी और 100 से अधिक अवैध झोपड़ी नुमा घरों व दुकानों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कई बार लोगों को खदेड़ा और बल प्रयोग भी करना पड़ा। फिलहाल क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed