{"_id":"68c63c46fa8a926015069993","slug":"jdu-spokesperson-neeraj-kumar-attacks-in-khagaria-calls-tejashwi-a-failed-politician-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar News: 'तेजस्वी असफल राजनेता', जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार बोले-जनता लालू को देगी कैदी रत्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar News: 'तेजस्वी असफल राजनेता', जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार बोले-जनता लालू को देगी कैदी रत्न
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,खगड़िया
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 09:24 AM IST
विज्ञापन
सार
खगड़िया में जदयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने तेजस्वी यादव को असफल राजनेता करार दिया और कहा कि राहुल गांधी भी उनका अपमान करते हैं।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी गर्माहट बढ़ गई है। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने शनिवार को खगड़िया में विपक्ष, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। जिला अतिथि गृह में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में नीरज कुमार का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह में नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव एक असफल राजनेता हैं, जिन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी कभी ड्राइवर तो कभी ‘बौआ’ कहकर अपमानित करते हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर तेजस्वी वास्तव में योग्य होते, तो राहुल गांधी उन्हें मुख्यमंत्री पद का नेता घोषित क्यों नहीं करते। साथ ही उन्होंने तेजस्वी के माता-पिता के शासनकाल में हुए नरसंहारों का जिक्र करते हुए कहा कि जहानाबाद, आरा और अरवल जैसे नरसंहार आज भी बिहार नहीं भूला है। तेजस्वी को पहले इन घटनाओं पर माफी मांगनी चाहिए, उसके बाद ही अधिकार यात्रा निकालनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
लालू यादव पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि “जननायक का तमगा संघर्ष से मिलता है। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला तो विपक्षियों को पेट दर्द हो गया। अब जनता तेजस्वी के पापा को कैदी रत्न से नवाजेगी।” इस मौके पर जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Trending Videos
उन्होंने सवाल उठाया कि अगर तेजस्वी वास्तव में योग्य होते, तो राहुल गांधी उन्हें मुख्यमंत्री पद का नेता घोषित क्यों नहीं करते। साथ ही उन्होंने तेजस्वी के माता-पिता के शासनकाल में हुए नरसंहारों का जिक्र करते हुए कहा कि जहानाबाद, आरा और अरवल जैसे नरसंहार आज भी बिहार नहीं भूला है। तेजस्वी को पहले इन घटनाओं पर माफी मांगनी चाहिए, उसके बाद ही अधिकार यात्रा निकालनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Bihar News : वैशाली में सोनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 अपराधी गिरफ्तार, लूट और चोरी का सामान बरामद
तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि वैशाली से यात्रा की शुरुआत लोकतंत्र के नाम पर मजाक है। उन्होंने कहा, “वैशाली लोकतंत्र की जननी है, लेकिन तेजस्वी के लिए लोकतंत्र का मतलब सिर्फ परिवारतंत्र है।" जदयू प्रवक्ता ने दावा किया कि तेजस्वी को विधानसभा चुनाव की सच्चाई का अंदाजा हो चुका है, इसलिए वे राघोपुर से चुनाव लड़ने में भी हिचकिचा रहे हैं।
लालू यादव पर निशाना साधते हुए नीरज कुमार ने कहा कि “जननायक का तमगा संघर्ष से मिलता है। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला तो विपक्षियों को पेट दर्द हो गया। अब जनता तेजस्वी के पापा को कैदी रत्न से नवाजेगी।” इस मौके पर जदयू जिला महासचिव राजीव रंजन समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।