Bihar News: बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने देखी 'द बंगाल फाइल्स', युवाओं को फिल्म देखने की दी अपील
बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को शहर के एक सिनेमाहॉल में ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की पीढ़ी, जिसने देश के बंटवारे को नहीं देखा, उसे यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए।

विस्तार
बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार शाम शहर के एक सिनेमाहॉल में ‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की पीढ़ी, जिसने देश के बंटवारे को नहीं देखा, उसे यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि फिल्म में बंटवारे के असली सच को दिखाया गया है और यह नई पीढ़ी के लिए इतिहास की उन कड़वी सच्चाइयों को सामने लाती है, जिनसे अनभिज्ञ रहना खतरे से खाली नहीं है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि फिल्म इतिहास के उन पन्नों को उजागर करती है जिनसे कभी भी मुंह नहीं छिपाना चाहिए। उन्होंने गांधी की भूमिका और बंगाल में गोपाल पाठा की महत्वपूर्ण भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल की स्थिति को देखते हुए यह समझा जा सकता है कि वहां लोगों को अपने को बचाने के लिए ‘गोपाल पाठा’ जैसी स्थिति बनानी पड़ती। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे इस फिल्म को जरूर देखें और इसके संदेश को समझें।
पढ़ें: सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा
विपक्ष द्वारा फिल्म को लेकर उठाए गए सवालों पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इतिहास के पन्नों और उनके सच को झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने डायरेक्ट एक्शन डे और सोहरावर्दी द्वारा पुलिस को दिए गए आदेश का उदाहरण भी दिया। गिरिराज सिंह ने फिल्म के संदेश पर जोर देते हुए कहा, “बंटोगे तो कटोगे,” और इसे नई पीढ़ी को हमेशा याद रखना चाहिए।
इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने मस्जिदों से मौलवियों द्वारा फतवे जारी करने के अपने बयान को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि अगर मौलवी राजनीतिक फतवे जारी करेंगे तो मंदिरों से भी ‘हुंकार’ भरना स्वाभाविक है और यह बिल्कुल सही कदम है।