सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar news Rackus in NDA workers meet central minister ramnath Thakur has returned without speech in jamui

Bihar Politics: एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, नेताओं के बीच नोकझोंक, कार्यकर्ताओं में हुई हाथापाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जमुई Published by: मुंगेर ब्यूरो Updated Sat, 13 Sep 2025 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Assembly Elections: जमुई में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर बिहार सरकार के मंत्री और पूर्व एमएलसी के बीच तीखी बस हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक बिना सभा को संबोधित के वापस लौट गए।

Bihar news Rackus in NDA workers meet central minister ramnath Thakur has returned without speech in jamui
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। लेकिन इस दौरान जमुई में भी एक सियासी मंच पर पारा हाई हो गया। दरअसल, जमुई जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र के बटिया में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन हंगामे की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ने और नेताओं का स्वागत करने को लेकर मंत्री सुमित कुमार सिंह और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद के समर्थकों के बीच जोरदार विवाद हो गया।
loader
Trending Videos


घेराबंदी कर नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला


देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और मंच पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ा कि कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई तक की नौबत आ गई। हालात काबू से बाहर होते देख सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल को हस्तक्षेप करना पड़ा। जवानों ने भीड़ को अलग किया और मंच की घेराबंदी कर नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन


श्याम रजक ने सभा को संबोधित नहीं किया
हंगामे के कारण मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और जदयू नेता श्याम रजक ने सभा को संबोधित नहीं किया और बिना भाषण दिए ही कार्यक्रम स्थल से लौट गए। इसी बीच, लोजपा (आर) नेता संजय मंडल भी मंच पर स्थान न मिलने से नाराज होकर अपने समर्थकों संग कार्यक्रम स्थल छोड़कर चले गए। बाद में पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें- Bihar: बोधगया पहुंचे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले-संतों का अपमान करना मूर्खता, ऐसी चीजों से बचना चाहिए
 
सम्मेलन का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया

दूसरी ओर, मंत्री सुमित कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ अंत तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। हालांकि, सम्मेलन का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी मायूसी छा गई। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने न केवल कार्यक्रम की गरिमा को ठेस पहुंचाई बल्कि कार्यकर्ताओं की मेहनत पर भी पानी फेर दिया। आयोजकों ने स्वीकार किया कि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए सुरक्षा और व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। इधर, इस विवाद को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar: जेपी नड्डा की बैठक से पहले BJP ऑफिस के सामने बवाल, इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सर्वेक्षण कर्मी



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed