{"_id":"68a00f349fe9d99ed701b41b","slug":"vaishali-bihar-news-youth-was-shot-dead-near-his-house-vaishali-news-bihar-news-bihar-police-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1236-3288811-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Crime: घर से 200 मीटर दूर युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम; परिजनों में कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Crime: घर से 200 मीटर दूर युवक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम; परिजनों में कोहराम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वैशाली
Published by: तिरहुत-मुजफ्फरपुर ब्यूरो
Updated Sat, 16 Aug 2025 11:05 AM IST
सार
Vaishali Crime: पुलिस ने बताया कि देर रात युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के हरप्रसाद गांव में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मरई गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार सिंह के रूप में की गई है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: शराब तस्कर की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
घर से 200 मीटर दूर मिली मौत
परिजनों के अनुसार, शिवम शुक्रवार देर रात अपने घर से करीब 200 मीटर दूर ब्रह्म स्थान के पास खड़ा था। तभी वहां पहुंचे अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसकी कनपटी और पेट में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
अस्पताल ले जाने से पहले ही तोड़ा दम
गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल शिवम को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की छानबीन शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल हाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की तलाश में छापामारी भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, साइकिल सवार 15 वर्षीय किशोर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल
महिसौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि देर रात युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से लिखित आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।