सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna Mind Fest: 750 people from five states participated in Mind Fest; students received awards

Bihar Mind Fest: माइंड फेस्ट में दिल्ली, महाराष्ट्र समेत पांच राज्य से 750 लोग शामिल; छात्रों को मिला पुरस्कार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Sun, 23 Jun 2024 09:36 PM IST
विज्ञापन
सार

फेस्ट के दूसरे दिन हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में रचनात्मक लेखन (क्रियेटिव राइटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल और कॉलेज छात्र समेत कुल 250 लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं, जनरल क्विज प्रतियोगिता में 135 टीर्मा ने भाग लिया।

Patna Mind Fest: 750 people from five states participated in Mind Fest; students received awards
माइंड में बच्चों को पुरस्कार देते अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटना माइंड फेस्ट के दूसरे दिन रविवार को भी बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड के स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों समेत करीब 750 लोगों शामिल हुए। दो दिवसीय पटना माइंड फेस्ट में पांच प्रतियोगिताएं हुई जिनमें कुल 64 श्रेणियों में प्रतिभागी पुरस्कृत किये गए। बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बिहार संग्रहालय मात्र भवन और कलाकृतियों का संकलन नहीं है बल्कि यहां बच्चों, महिलाओं आदि के लिए कई कार्यक्रम किये जाते हैं ताकि लोग बिहार की कला और संस्कृति को जानें-समझें। इसी कड़ी में बीते छह वर्षों से बिहार संग्रहालय में हर वर्ष पटना माइंड फेस्ट का आयोजन किया जा है जिससे बिहार म्यूजियम को उद्देश्य को जायाम मिलता है। पटना माइंड फेस्ट प्रदेश में क्विजिंग कल्चर को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा, "पटना माइंड फेस्ट में देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लोग भाग लेते हैं और वापस जाकर संग्रहालय के बारे में चर्चा करते हैं। इस लिहाज से यह वार्षिक उत्सव बिहार संग्रहालय की ब्रांडिंग का भी माध्यम है। 
loader
Trending Videos


दूसरे दिन रचनात्मक लेखन एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
फेस्ट के दूसरे दिन हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में रचनात्मक लेखन (क्रियेटिव राइटिंग) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें स्कूल और कॉलेज छात्र समेत कुल 250 लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं, जनरल क्विज प्रतियोगिता में 135 टीर्मा ने भाग लिया। हिन्दी लेखन में सृष्टि मिश्रा और रौशन पाठक अव्वल, ओपन श्रेणी में श्रेया कुमारी ने मारी बाजी हिन्दी रचनात्मक लेखन में प्रतिभागियों को तीन शीर्षकी" यार्दा में चलती साइकिल", "खतरे में खिलौने, और "झूठ बोलते हुए ईश्वर का भय' के विकल्प दिये गए। इनमें से किन्हीं एक विषय पर प्रतिभागियों को लेख लिखने थे। सभी प्रतिभागियों को स्कूल, कॉलेज एवं ओपन श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। स्कूल कैटेगरी में सृष्टि मिश्रा, कॉलेज कैटेगरी में रौशन पाठक और ओपन कैटेगरी में श्रेया कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

Patna Mind Fest: 750 people from five states participated in Mind Fest; students received awards
क्विज में शामिल हुए बच्चे। - फोटो : अमर उजाला
अंग्रेजी क्रिएटिव राइटिंग में भव्या मयानी, रित्विक मिश्रा, अन्नया श्री ने लहराया परचम
अंग्रेजी रच्नात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए तीन शीर्षकों" चिल्ड्रेन इन्हेरिट देवर पेरेंट्स मॅडनेस", "कमिंग होम फॉम दोज वॉर्स और वेन ए बस स्प्यूज इट्स एग्जॉस्ट फ्यूम्स इंदू माय फेस के विकल्प दिये गए। प्रतिभागियों को स्कूल, कॉलेज एवं ओपन श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। स्कूल कैटेगरी में भव्या मथानी, कॉलेज कैटेगरी में रित्विक मिश्रा और ओपन कैटेगरी में अन्नया श्री ने परचम लहराया। सभी लेख का मूल्यांकन संजय कुमार (आईएएस), अनिल कुमार (आईएएस), प्रोफेसर मनीष कुमार एवं प्रोफेसर अमिताभ पांडेय द्वारा किया गया।

 

Patna Mind Fest: 750 people from five states participated in Mind Fest; students received awards
जनरल क्विज में प्रीलिम्स और फाइनल राउंड हुए। - फोटो : अमर उजाला
जनरल क्विज में 135 टीमों ने लिया हिस्सा, बिहार से आई टीम का दबदबा
जनरल क्विज में प्रीलिम्स और फाइनल राउंड हुए। प्रीलिम्स कुल 135 टीमों ने भाग लिया जिन्हें 30 अंकों के लिए 30 सवाल हल करने थे। फाइनल राउंड में शीर्ष आठ टीमें पहुंची जिनमें से तीन विजेता चुने गए। आइए जनरल क्विज के विजेताओं के नाम जानते हैं...
  • प्रथम पुरस्कार- टीम गोइंग यू ए फैज (अंकिता, आयुष, शशांक)
  • द्वितीय पुरस्कार- रसगुल्ला रिवॉल्यूश्नरीज (समन्वय बैनर्जी, पीयूष केडिया)
  • तृतीय पुरस्कार- तिहाड़ टू बिहार (गोकुल, रक्तिम, विशाल)

 

Patna Mind Fest: 750 people from five states participated in Mind Fest; students received awards
दो दिवसीय पटना माइंड फेस्ट में पांच प्रतियोगिताएं हुई। - फोटो : अमर उजाला

जल जीवन हरियाली मिशन के वॉलेंटियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया
आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन (बिहार ब्रांच), एक्स्ट्रा सी और बिहार म्यूजियम द्वारा आयोजित दो दिवसीय पटना माइंड फेस्ट के सफल आयोजन में जल जीवन हरियाली मिशन के वॉलेंटियर्स ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि और बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, रेरा-बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, संग्रहालय निदेशक राहुल कुमार, बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. आदित्य प्रकाश एवं मनरेगा आयुक्त संजय कुमार की उपस्थिति में प्रतियोगिताएं एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed