Bihar Accident: नालंदा में पंचर पहिया बदलते समय कंटेनर ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत; मालिक गंभीर
Bihar Accident News: ट्रैक्टर चालक सनोज यादव, मालिक लालजीत उर्फ नेपाली के साथ ट्रैक्टर खाली कर बिहारशरीफ से नवादा लौट रहा था। इसी दौरान महानंदपुर के पास ट्रैक्टर का अगला पहिया पंचर हो गया। दोनों लोग मिलकर पहिया बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।

विस्तार
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर महानंदपुर गांव के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव निवासी स्वर्गीय रामस्वरूप यादव के पुत्र सनोज यादव (36 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति की पहचान लालजीत उर्फ नेपाली के रूप में की गई है।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक सनोज यादव, मालिक लालजीत उर्फ नेपाली के साथ ट्रैक्टर खाली कर बिहारशरीफ से नवादा लौट रहा था। इसी दौरान महानंदपुर के पास ट्रैक्टर का अगला पहिया पंचर हो गया। दोनों लोग मिलकर पहिया बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।
पढे़ं: किसी महिला को जानवर कहना मेरे स्वभाव में नहीं', तेजस्वी की पत्नी पर गलत बयान के बाद राजबल्लभ की सफाई
टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सनोज यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी लालजीत उर्फ नेपाली को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। टक्कर मारने के बाद कंटेनर थोड़ी दूर जाकर पलट गया। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
दीपनगर थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। कंटेनर और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।