सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar Assembly Election: Tejashwi Yadav Slams Nitish Govt as Copycat Targets CM Over Age and BJP Alliance

Bihar Assembly Election: तेजस्वी यादव ने सरकार को बताया ‘नकलची’, एकजुटता रैली में बोले- CM नीतीश पर उम्र हावी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Fri, 05 Sep 2025 05:49 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election 2025: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार में 75% आरक्षण का प्रावधान किया गया था, लेकिन भाजपा के आते ही वह अदालत में अटक गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गोलबंद हों और जनता का राज स्थापित करें।
 

Bihar Assembly Election: Tejashwi Yadav Slams Nitish Govt as Copycat Targets CM Over Age and BJP Alliance
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर सासाराम में आयोजित राजनीतिक एकजुटता रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद, कर्पूरी ठाकुर और लोहिया जैसे महान नेताओं ने सामाजिक न्याय के लिए कुर्बानियां दीं और आज उन्हीं की बदौलत पिछड़े वर्गों को हक मिल रहा है। तेजस्वी ने कहा कि वे इन नेताओं की विचारधारा को जमीन पर उतारकर उनके सपनों को पूरा करेंगे।

loader
Trending Videos

 
90 के दशक की दिलाई याद
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में 1990 का दौर याद दिलाते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद मुख्यमंत्री बने थे, उस समय समाज में छुआ-छूत और भेदभाव चरम पर था। पिछड़ों को चप्पल पहनने, नए कपड़े पहनने, घोड़ी पर चढ़ने और मंदिर में प्रवेश करने तक से रोका जाता था। लेकिन सत्ता में आने के बाद लालू यादव ने सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी और गरीबों को सम्मान दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
एकजुटता का संदेश
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार में 75% आरक्षण का प्रावधान किया गया था, लेकिन भाजपा के आते ही वह अदालत में अटक गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गोलबंद हों और जनता का राज स्थापित करें, जो सामाजिक और आर्थिक दोनों तरह का न्याय दिलाए।
 
अफसरशाही और भ्रष्टाचार पर प्रहार
तेजस्वी यादव ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ब्लॉक या किसी भी दफ्तर में बिना पैसे काम नहीं होता। इंजीनियरों के घरों से करोड़ों रुपये बरामद होते हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसी सरकार चाहिए जो पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई सुनिश्चित करे।
 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब उम्र हावी हो चुकी है और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम खुद को दलदल में फंसा चुके हैं और भाजपा उनसे बदला लेने की तैयारी कर रही है।
 
भाजपा को भी घेरा
तेजस्वी यादव ने भाजपा को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 11 वर्षों में एक भी चीनी मिल चालू नहीं की और अब सब कुछ निजी हाथों में सौंप रही है। इससे आरक्षण खत्म हो जाएगा और गरीब तथा पिछड़े वर्ग को नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025:cm नीतीश बोले- पहले की सरकार में घर से महिलाएं बाहर नहीं निकलती थीं, अब वो स्थिति नहीं
 
‘नकलची सरकार’ का आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार उनकी योजनाओं की नकल कर रही है। उन्होंने दावा किया कि नौकरी, पेंशन और फ्री बिजली की बात सबसे पहले उन्होंने की थी और अब सरकार उन्हीं योजनाओं को कैबिनेट में लाकर लागू करने का दिखावा कर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को अब नकलची सरकार और डुप्लीकेट सीएम की जरूरत नहीं, बल्कि विजनरी नेतृत्व की जरूरत है।
 
कुशवाहा वोट बैंक पर नजर
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस रैली का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव में कुशवाहा वोट बैंक को साधना है। सासाराम विधानसभा क्षेत्र में लगभग 80 से 90 हजार मतदाता कुशवाहा जाति के हैं। चूंकि बाबू जगदेव प्रसाद स्वयं इसी जाति से आते थे, इसलिए उनकी शहादत दिवस पर रैली आयोजित कर इस वर्ग को साधने की कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें- Bihar Election: बिहार को लेकर केरल कांग्रेस की टिप्पणी पर बवाल, भाजपा ने पूछा- 'बिहारियों की तुलना बीड़ी से?'
 
सुरक्षा व्यवस्था और माहौल
रैली को लेकर शहर के न्यू स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। दंडाधिकारियों और भारी पुलिस बल की तैनाती रही। कार्यक्रम स्थल पर सघन जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया गया। इस दौरान शहर बैनर-पोस्टर और राजद के झंडों से पटा रहा। पुरानी जीटी रोड पर कई तोरण द्वार बनाए गए थे और पूरा शहर तेजस्वी यादव के स्वागत में हरा-हरा नजर आया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed