सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar: Chief Minister laid the foundation stone of Salepur-Rajgir four-lane highway

Bihar: मुख्यमंत्री ने किया सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाईवे का शिलान्यास, नए आरओबी का भी किया उद्घाटन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 05 Aug 2025 08:07 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: मुख्यमंत्री ने ग्राम हसनपुर में 81.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नए ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन भी किया। यह पुल राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर है। पहले यहां रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार ट्रैफिक जाम लगता था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी।

Bihar: Chief Minister laid the foundation stone of Salepur-Rajgir four-lane highway
नीतीश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नालंदा जिले के राजगीर में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सालेपुर-राजगीर फोरलेन हाईवे निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने राजगीर रोड पर नवनिर्मित आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 862.63 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह फोरलेन हाईवे, पटना से राजगीर की दूरी को लगभग 20 किलोमीटर तक घटा देगा। इससे न केवल आम लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी, बल्कि राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, हवाई अड्डा, नालंदा विश्वविद्यालय और प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।

loader
Trending Videos


पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया हाईवे राजगीर को बिहटा, सरमेरा, बिहारशरीफ, गया और डुमरांव जैसे क्षेत्रों से सीधे जोड़ेगा, जिससे औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे और पर्यटन को भी गति मिलेगी। यह मार्ग बौद्ध सर्किट का भी अहम हिस्सा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: जाम छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला, पेट्रोलिंग गाड़ी भी हुई क्षतिग्रस्त; इलाके में हड़कंप

81 करोड़ की लागत से तैयार हुआ आरओबी
मुख्यमंत्री ने ग्राम हसनपुर में 81.37 करोड़ रुपये की लागत से बने नए ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन भी किया। यह पुल राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर है। पहले यहां रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार ट्रैफिक जाम लगता था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी। अब ओवरब्रिज बनने से जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।

एशिया रग्बी चैंपियनशिप की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने राजगीर खेल परिसर में आयोजित होने वाली एशिया रग्बी अंडर-20 चैंपियनशिप की तैयारियों का भी जायजा लिया और वहां अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने आयोजन को बिहार के खेल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राजगीर स्थित भूटानी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और राज्य की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम में कई दिग्गज रहे शामिल
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्थानीय विधायकगण, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, खेल विभाग के अधिकारी, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी सहित कई वरीय अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed